Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

    खालिस्तान के समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह की मां पुलिस ने अमृतसर में गिरफ्तार किया। बता दें अमृतपाल की मां आठ अप्रैल को चेतना मार्च निकाले वाली थी। यह मार्च अमृतपाल और उसके नौ साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब की जेल में ट्रांसफर करने की मांग को लेकर थी। शिरोमणि अकाली दल ने हालांकि सरकार के इस रवैये का विरोध किया है।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Mon, 08 Apr 2024 09:50 AM (IST)
    Hero Image
    Punjab News: अमृतसर में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

    पीटीआई, अमृतसर।(Amritpal Singh's Mother Arrested) अमृतपाल सिंह की मां को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। खालिस्तान के समर्थक (Khalistan Supporters) और कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब की जेल में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर मार्च निकाले जाने से एक दिन पहले रविवार कोगिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था और उनके खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया था। वह और उनके नौ सहयोगी फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। पुलिस (Punjab Police) उपायुक्त आलम विजय सिंह ने रविवार को कहा कि अमृतपाल की मां बलविंदर कौर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    उन्होंने कहा कि यह एहतियाती गिरफ्तारी थी लेकिन अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि अमृतपाल के चाचा सुखचैन सिंह और तीन अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। यह घटनाक्रम 'चेतना मार्च' निकाले जाने से एक दिन पहले आया है। अमृतपाल और नौ अन्य को असम की जेल से पंजाब स्थानांतरित करने की मांग को लेकर 8 अप्रैल को बठिंडा में तख्त दमदमा साहिब से मार्च निकाला जाना था।

    कौर और अन्य बंदियों के परिजन 22 फरवरी से अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास भूख हड़ताल पर थे। इससे पहले, उन्होंने कहा था कि जब तक अमृतपाल और अन्य बंदियों को पंजाब की जेल में नहीं लाया जाता तब तक वे भूख हड़ताल जारी रखेंगी।

    यह भी पढ़ें: 16 साल पहले पत्नी और सास की बेरहमी से हत्या, जेल से बाहर आने के बाद इस कारण से भांजी की भी ले ली जान; कातिल मामा फरार

    अमृतपाल के अलावा, उनके नौ सहयोगियों - दलजीत सिंह कलसी, पपलप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह धालीवाल, वरिंदर सिंह जोहल, गुरुमीत सिंह बुक्कनवाला, हरजीत सिंह, भगवंत सिंह, बसंत सिंह और गुरिंदरपाल सिंह औजला पर एनएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने पुलिस कार्रवाई के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की निंदा की। शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता परमबंस सिंह रोमाना ने कहा कि अमृतपाल सिंह की मां समेत मार्च के विभिन्न आयोजकों को हिरासत में लिया गया है, जो निंदनीय है।

    यह भी पढ़ें: Moga Crime News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, इमीग्रेशन सेंटर फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार और नगदी बरामद