पाइटेक्स आज नॉर्थ इंडिया का सबसे बड़ा ट्रेड-बिजनेस शो बना : ढिल्लों
। पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में देश के विभिन्न राज्यों से उद्योगपति व ट्रेडर्स के अलावा अफगानिस्तान टर्की थाइलैंड तथा मिस्र के कारोबारी शामिल होंगे।
जागरण संवाददाता, अमृतसर
वर्ष 2005 में शुरू हुआ पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (पाइटेक्स) आज नॉर्थ इंडिया का सबसे बड़े ट्रेड-बिजनेस शो बन गया है। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्पादों का प्रदर्शन कर व्यापारिक समझौते किए जाते हैं। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने बुधवार को पाइटेक्स स्थल रंजीत एवेन्यू ग्राउंड में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान में कही।
डीसी ने बताया कि पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में देश के विभिन्न राज्यों से उद्योगपति व ट्रेडर्स के अलावा अफगानिस्तान, टर्की, थाइलैंड तथा मिस्र के कारोबारी शामिल होंगे। चैंबर ऑफ कॉमर्स इस शो का आयोजन पंजाब सरकार के सहयोग से करवा रहा है, जिसकी शुरुआत 12 दिसंबर को पंजाब के उद्योग व वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा करेंगे।
चैंबर के मेंटोर आरएस सचदेवा ने बताया कि पाइटेक्स में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय उद्योगों और उत्पादों के अलावा पंजाब सरकार की संस्था पीएसआइईसी, गमाडा, पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन, पेडा, मिल्कफेड, मार्कफेड अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। केंद्र सरकार के एमएसएमई, नाबार्ड, खादी और ग्रामीण उद्योग कमीशन, आयुष मंत्रालय, एनएसआइसी, नेशनल तथा कारपोरेशन, नेशनल जूट बोर्ड सहित कई विभाग इसका हिस्सा होंगे।
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पंजाब चैप्टर के चेयरमैन कर्ण गिल्होत्रा ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 13 दिसंबर को सेमिनार करवाया जाएगा। इसमें पंजाब के खेल और युवा मामलों के मंत्री राणा गुरमीत सोढी मुख्य मेहमान होंगे। 15 दिसंबर को केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश कारोबारियों के साथ मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि मार्च 2020 में लुधियाना में भी इसी तरह का ट्रेड फेयर लगाने की योजना है।
14 दिसंबर को होगी वॉकाथन
कर्ण गिल्होत्रा ने कहा कि 14 दिसंबर को लोगों के साथ मिलकर तंदुरुस्त पंजाब का संदेश देते हुए वॉकाथन करवाई जाएगी। इसी दिन मिशन दीप एजुकेशन ट्रस्ट की छात्राएं पाइटेक्स का दौरा करेंगी। 14 दिसंबर को ही सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के मकसद से एक सेमिनार करवाया जाएगा। इस मौके पर चैंबर की क्षेत्रीय निर्देशक मधु पिल्ले तथा अमृतसर कन्वीनर जगदीप सिंह भी उपस्थित थे।
दिव्यांग, बुजुर्ग और बच्चों के लिए ई-रिक्शा का प्रबंध
पीएचडी चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कन्वीनर जगदीप सिंह ने बताया कि इस बार पाइटेक्स में पहुंचने वाले दिव्यांगों, बुजुर्गों और छोटे बच्चों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की है। यह ई-रिक्शा जरुरतमंद लोगों को रंजीत एवेन्यू पाइटेक्स ग्राउंड के गेट से अंदर तक लेकर जाएगी और ट्रेड फेयर देखने के बाद उन्हें वापस गेट तक छोड़ कर जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।