Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्क में गंदगी को लेकर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ किया रोष व्यक्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 06:17 PM (IST)

    मेहता रोड गुरु तेग बहादुर कालोनी ए-ब्लॉक में स्थित पार्क में गंदगी की भरमार को लेकर नगर निवासियों ने नगर सुधार ट्रस्ट के खिलाफ रोष व्यक्त किया

    Hero Image
    पार्क में गंदगी को लेकर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ किया रोष व्यक्त

    संवाद सूत्र, अमृतसर : मेहता रोड गुरु तेग बहादुर कालोनी ए-ब्लाक में स्थित पार्क में गंदगी की भरमार को लेकर नगर निवासियों ने नगर सुधार ट्रस्ट के खिलाफ रोष व्यक्त किया।

    महिंदरपाल, सुभाष चंद्र, चंदर, गुरबचन सिंह, मस्सा सिंह, प्रभजोत सिंह, अश्वनी ठाकुर, विपन, संजीव और अन्य स्थानीय लोगों ने कहा कि गुरु तेग बहादुर कालोनी में स्थित ट्यूबवैल वाली पार्क में गंदगी की भरमार है और पार्क में करीब आठ-नौ फीट की लगी बड़ी झाड़ियां बा•ारों के बीच तक फैल रही है जिसके कारण राहगीरों और इलाका निवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होने बताया कि कालोनी में लगभग छह पार्क हैं जिनकी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा साफ-सफाई नहीं करवाई गई। जिसके कारण इन पार्कों में गंदगी फैली हुई है। समस्याओं सबंधी ट्रस्ट के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है। लेकिन ट्रस्ट के अधिकारी हमेशा दिलासा देते हैं कि जल्दी ही टेंडर लगवा कर कालोनी में आ रही समस्याओं का हल किया जाएगा।

    उन्होंने प्रशासन और नगर सुधार ट्रस्ट से मांग की कि कालोनी के पार्कों के सुंदरीकरण पर ध्यान दिया जाए।

    इस सबंधी नगर सुधार ट्रस्ट के एक्सईएन रवि से बात की तो फिर से उन्होंने कहा कि जल्दी ही टेंडर लगवा कर पार्कों का सुंदरीकरण करवाया जाएगा।