तहसील में रजिस्ट्रियों का काम शुरू, 66 दस्तावेजों का पंजीकरण
प्रापर्टी कारोबारियों की ओर से रखी गई हड़ताल को फिलहाल कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।
जासं, अमृतसर: पंजाब सरकार की तरफ से प्रापर्टी की रजिस्ट्री के लिए एनओसी की शर्ते और क्लेक्टर रेट में की गई वृद्धि के रोष स्वरूप प्रापर्टी कारोबारियों की ओर से रखी गई हड़ताल को फिलहाल कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।
मंगलवार को पंजाब कालोनाइजर्स और प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान सुरिदर वशिष्ट गोगा और माझा जोन के कन्वीनर संजीव रामपाल तहसीलों के बाहर साथियों के साथ सुबह 10 बजे पहुंच गए। इस दौरान हड़ताल करने वाले साथियों के खान-पान का इंतजाम किया जा रहा था कि उन्हें एसोसिएशन के पंजाब पदाधिकारियों का हड़ताल के लिए मुख्यमंत्री से मिलने का समय देने की जानकारी मिली।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रापर्टी कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया है। हालांकि बैठक के लिए अभी तारीख तय नहीं हो सकी है। 15 अगस्त के कार्यक्रमों को लेकर मुख्यमंत्री अभी व्यस्त हैं तो उन्होंने उसके बाद ही बैठक के लिए समय दिया जाएगा। मंगलवार को हड़ताल स्थगित करने के बाद तीनों तहसीलों में कामकाज शुरू हो गया। हालांकि लोगों को जानकारी नहीं थी, जिसके चलते काफी कम संख्या में लोग रजिस्ट्री करवाने के लिए पहुंचे। तहसील-1 में 24, तहसील-2 में 30 और तहसील-3 में 12 के करीब रजिस्ट्रियां हुई। हड़ताल खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बैठक में कोई हल नहीं निकला तो फिर करेंगे हड़ताल: गोगा
मंगलवार को पंजाब कालोनाइजर्स और प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान सुरिदर वशिष्ट गोगा और माझा जोन के कन्वीनर संजीव रामपाल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के साथ बैठक में कोई हल नहीं निकला तो वे फिर से हड़ताल कर सकते हैं। इस अवसर पर मनिदर हैप्पी, अनुपम महाजन, जनक राज, अश्वनी धीर, नरेश कुमार, अशोक शर्मा, अजय कुमार, करनबीर सिंह, नवतेज सिंह, राजा रंधावा वेरका, जैमल सिंह, सर्बजीत सिंह, वेद प्रकाश तिवारी, प्रवीण शर्मा, तिलक राज, परमजीत वेरका, अंग्रेज सिंह, अवतार सिंह स्टार आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।