Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ISI को दे रहा था खुफिया जानकारी

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 10:15 AM (IST)

    पंजाब पुलिस ने तरनतारन में गगनदीप सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिस पर पाकिस्तान की आईएसआई को खुफिया जानकारी देने का आरोप है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह सेना की गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता था।

    Hero Image
    पंजाब में ISI के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार, सेना की खुफिया जानकारी लीक (File Photo)

    डिजिटल डेस्क, अमृृतसर। देश से जासूसों के पकड़े जाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। पंजाब पुलिस ने अब एक और शख्स को गोपनीय जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

    पंजाब पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि काउंटर-इंटेलिजेंस-पंजाब से मिली सूचना के आधार पर तरनतारन पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में गगनदीप सिंह उर्फ ​​गगन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

    जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान आईएसआई (ISI) और खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था।

    जानकारी के अनुसार, जांच में पता चला है कि वह सेना की तैनाती, सेना से जुड़ी गतिविधियों और अन्य गोपनीय जानकारी साझा करने में लगा हुआ था, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता था।

    खालिस्तानी समर्थन में था आरोपी

    प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गगनदीप सिंह पिछले पांच वर्षों से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था, जिसके माध्यम से उसे पाकिस्तानी खुफिया संचालकों (पीआईओ) से मिलवाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गगनदीप ने पीआईओ के जरिए पैसे भी लिए थे। एक मोबाइल फोन के जरिए उसने पीआईए के साथ खुफिया जानकारी साझा की। इसके साथ ही उसका 20 से ज्यादा आईएसआई के लोगों से संपर्क था। पुलिस ने इस बाबत विवरण बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफपुलिस स्टेशन तरनतारन में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है

    -डीजीपी, गौरव यादव पंजाब पुलिस