Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar News: फिर दिखी पाक की नापाक हरकत, ड्रोन के जरिए भेजी जा रही थी हथियारों की खेप; BSF ने नाकाम की साजिश

    Updated: Thu, 04 Jul 2024 12:04 PM (IST)

    Amritsar News पंजाब में फिर पाकिस्‍तान ने ड्रोन के माध्‍यम से हथियारों की खेप भेजी। बीएसएफ ने पाक की नापाक हरकत को नाकाम कर दिया। साथ ही हथियारों को कब्‍जे में ले आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चालू कर दिया। पंजाब पुलिस ने भी कुछ संदिग्‍ध लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं संदिग्‍धों से पूछताछ की जा रही है।

    Hero Image
    पाकिस्तान ने ड्रोन से भेजे दो पिस्टल व कारतूस, बीएसएफ ने किए जब्‍त

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बुधवार को अमृतसर सेक्टर के सीमावर्ती गांव निसोके में खेत से ड्रोन के जरिये पाकिस्तान की ओर से भेजे गए हथियारों, मैगजीन व कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि बीएसएफ के एंटी ड्रोन सिस्टम की चपेट में आने के बाद यह ड्रोन संतुलन खो बैठा और खेत में आ गिरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रोन के साथ बंधा था पैकेट

    ड्रोन के साथ एक पैकेट बंधा हुआ था। इस पैकेट में दो पिस्टल, चार मैगजीन व चालीस कारतूस थे। इन हथियार व कारतूस पर अंकित निशान से यह साफ हुआ कि यह सब कुछ पाकिस्तान में तैयार हुआ था। पैकेट को टेप से लपेटा गया था और पैकेट के साथ चार रेडियम की छड़ें बंधी हुईं थी।

    बरामद ड्रोन चीन निर्मित डीजेआइ मैट्रिस 300 आरटीके है। पुलिस ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: पंजाब में गरमाई राजनीति, शीतल अंगुराल ने स्‍वीकारी CM मान की चुनौती, बोले- दो बजे बाबू जगजीवन चौक पर करुंगा इंतजार

    ढाई किलो हेरोइन सहित एक गिरफ्तार, दो फरार

    थाना घरिंडा की पुलिस ने ढाई किलो हेरोइन के साथ एक तस्कर जतिन सिंह को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो अन्य साथी फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर नशे की एक खेप लेकर जा रहे हैं।

    सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

    बीएसएफ ने भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी किशोर को पकड़ा। जानकारी के अनुसार 15 साल का उक्त किशोर बुधवार को दोपहर के समय बीएसएफ ने चौकी कासोके के निकट घूमता हुआ देखा और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पर किशोर ने बताया कि उसका नाम जैन अली पुत्र खुदा बख्श है।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: 'मुझे धमकी मत दो, आज ही कर लो बहस...'; CM मान ने बीजेपी उम्‍मीदवार शीतल अंगुराल पर किया पलटवार