Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने वाघा से लौटाए भारतीय सामान से भरे तीन ट्रक, अफगानिस्तान से व्यापार जारी

    पाक कस्टम ने आइसीपी अटारी के रास्ते भेजे तीन ट्रकों को वाघा सीमा में प्रवेश करने के तुरंत बाद बिना अनलोड करवाए लौटा दिया। इनमें दो ट्रक धागे के थे जबकि एक ट्रक अन्य सामान का था।

    By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Sun, 25 Aug 2019 09:01 PM (IST)
    पाकिस्तान ने वाघा से लौटाए भारतीय सामान से भरे तीन ट्रक, अफगानिस्तान से व्यापार जारी

    अमृतसर [रविंदर शर्मा]। पाकिस्तान ने भारतीय सामान से लदे तीन ट्रक वाघा सीमा से लौटा दिए। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए खत्म किए जाने के बाद से ही दोनों देशों में व्यापार बंद हो गया है। शनिवार को पाक कस्टम ने आइसीपी अटारी के रास्ते भेजे तीन ट्रकों को वाघा सीमा में प्रवेश करने के तुरंत बाद बिना अनलोड करवाए लौटा दिया। इनमें दो ट्रक धागे के थे, जबकि एक ट्रक अन्य सामान का था। हालांकि पाकिस्तान के रास्ते पहुंचने वाले अफगानिस्तान के ड्राइ फ्रूट के पांच ट्रक बीती शाम आइसीपी पर पहुंचे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि चक्कां दा बाग और उड़ी चखोटी के रास्ते होने वाले व्यापार पर पुलवामा हमले के बाद भारत ने रोक लगाई, वहीं पाक से आने वाले सामान पर कस्टम ड्यूटी पांच फीसदी से बढ़ाकर 200 फीसदी भी कर दी थी। इसके साथ ही भारत ने पाक को 1998 से दिया मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा भी वापस ले लिया था।

    गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार के एकतरफा फैसलों से जहां दोनों देशों के व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है, वहीं इस कार्रवाई के बाद आइसीपी अटारी और वाघा पर हजारों कुली, कस्टम क्लीयरेंस एजेंट और ट्रक ड्राइवरों और ट्रक क्लीनरों के परिवार रोजी-रोटी के लिए मोहताज होने लगे हैं। बताया जा रहा है कि कई कुलियों ने भारत-पाक सीमा पर दोबारा से व्यापार शुरू होने की उम्मीद में ब्याज की ऊंची रेट दरों कर्जा लेकर परिवारों का गुजर-बसर किया। मगर दोनों देशों के बीच कारोबारी दूरियां बढऩे के इनमें निराशा बढऩे लगी है।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें