Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन ब्लू स्टार: '6 जून को नहीं होगा कोई विवाद, हम सब गुरु...'; जत्थेदार कुलदीप गड़गज बोले- शांतिपूर्वक मनाएंगे बरसी

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 07:07 PM (IST)

    अमृतसर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज के संदेश का विरोध जारी है। जत्थेदार गड़गज ने कहा कि एक से सात जून तक के दिन सिखों की भावनाओं से जुड़े हैं जब श्री हरिमंदिर साहिब पर हमला हुआ था। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार बरसी पर पहले से अधिक शांति होगी।

    Hero Image
    ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर नहीं होगा कोई विवाद। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर कौम के नाम संदेश देने को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज का विरोध जारी है। इसी बीच जत्थेदार गड़गज ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एक से छह व सात जून तक के दिन हर सिख की भावनाओं से जुड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये वो दिन हैं जब श्री हरिमंदिर साहिब व श्री अकाल तख्त साहिब पर तत्कालीन सरकार ने हमला करवाया था। जो दिन चुना गया, वह श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस था।

    दमदमी टकसाल के मुखी थे जरनैल सिंह भिंडरांवाले

    उन्होंने कहा कि दमदमी टकसाल के मुखी बाबा हरनाम सिंह खालसा या अन्य जत्थेबंदियों से जुड़े सिख हम सब गुरु भाई हैं। मुझे विश्वास है कि जितनी शांति इस बार ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर होगी, ऐसी पहले कभी नहीं हुई होगी। बाबा हरनाम सिंह खालसा भी दमदमी टकसाल के मुखी हैं। जरनैल सिंह भिंडरांवाले भी दमदमी टकसाल के मुखी थे।

    दमदमी टकसाल उनका विरोध नहीं कर सकती। सिखों के बीच जितने भी मतभेद हों, लेकिन जब गुरुघर आते हैं तो हम गुरु भाई हैं। छह जून का दिन कौम के उन दिनों की याद करवाते हैं जब इस गुरुघर पर हमला हुआ था।

    सभी हमारे गुरु भाई

    इस दर्द को दुनिया को बताना है। जितने भी सिख व सिख जत्थेबंदियां हैं वह श्रद्धापूर्वक इस दिन यहां आएंगी। गुरु ने हम सबको सिखाया है कि हम आपस में प्रेम, मोहब्बत व सांझ रखनी है। सभी हमारे गुरु सिख भाई हैं। छह जून को कोई विवाद नहीं होगा।

    हरनाम सिंह खालसा हमारे लिए सत्कार योग्य हैं। संत कभी अपना संत स्वभाव नहीं छोड़ सकते। चंदन को कई सांप लिपटे होते हैं, पर वह कभी ठंडक नहीं छोड़ता।