Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Accident News: टिप्पर की चपेट में आने से युवक की मौत, एक घायल

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:03 PM (IST)

    वेरका में वल्ला ओवरब्रिज के पास एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतक बलबीर सिंह दर्जी थे जबकि घायल कुलविंदर सिंह हैं। हादसा तब हुआ जब उनकी बाइक एक टिप्पर की चपेट में आ गई। पुलिस ने टिप्पर और बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    टिप्पर की चपेट में आने से युवक की मौत

    संवाद सहयोगी, वेरका। पुलिस थाना वल्ला के क्षेत्र वल्ला ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार दो लोगों के टिप्पर की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत और एक व्यक्ति जख्मी हो गया। मृतक की पहचान बलबीर सिंह (70) पत्ती बुड्ढे दा कोट वल्ला और जख्मी की पहचान कुलविंदर सिंह साबी गुरु तेग बहादुर नगर कालोनी मेहता रोड के तौर पर हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलबीर सिंह वल्ला शमशानघाट के सामने दर्जी की दुकान करता था। शनिवार की दुपहर 12.30 बजे के करीब अपनी बाइक पी बी_02_बी ए 5439 पर गांव वल्ला आ रहा था रास्ते में पैदल आ रहे कुलविंदर सिंह साबी को बिठा कर जब सड़क पार करने के लिए वल्ला ओवर ब्रिज के नीचे बने रास्ते की तरफ जाने लगा तो वेरका की तरफ जा रहे टिप्पर पी बी 02 ई एम 3709 के पिछले टायरों की लपेट में उनकी बाइक के आ जाने से बाइक सवार दोनों व्यक्ति जख्मी हो गए जिनको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया यहां इलाज के दौरान बलबीर सिंह की मौत हो गई।

    जांच अधिकारी एस आई राज कुमार ने बताया कि हादसा ग्रस्त टिप्पर और बाइक को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।