Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Accident News: अमृतसर-जालंधर हाईवे पर कार पेड़ से टकराई, एक की मौत; पांच घायल

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 04:20 PM (IST)

    अमृतसर-जालंधर हाईवे पर न्यू अमृतसर के पास एक तेज रफ़्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में गाड़ी चला रहे जतिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार गाड़ी गोल्डन गेट की तरफ से आ रही थी और नियंत्रण खोने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मृतक के परिवार ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया है।

    Hero Image
    अमृतसर-जालंधर हाईवे पर पेड़ से टकराई कार

    संवाद सहयोगी, अमृतसर। सुल्तानविंड थाना अंतर्गत अमृतसर-जालंधर हाईवे रोड पर न्यू अमृतसर में शनिवार सुबह एक कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

    सुल्तानविंड थाने के एएसआई विक्रमजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि शनिवार सुबह करीब 2 बजे वेन्यू (हुंडई) गाड़ी नंबर पीबी 02 ईएफ 0404, जिसमें छह लोग सवार थे, तेज रफ्तार से गोल्डन गेट की तरफ से अमृतसर की तरफ आ रही थी। जब वे न्यू अमृतसर पहुंचे तो गाड़ी नियंत्रण खोने के कारण पेड़ से टकरा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दुर्घटना में वाहन चालक जतिंदर सिंह (31) पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव नौशहरा, फहितगढ़, चूड़िया रोड, अमृतसर की मौके पर ही मौत हो गई। जिस के बाकी साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अमृतसर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

    गाड़ी की गति इतनी तेज थी कि वह सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई और पेड़ जमीन पर गिर गया। गाड़ी में सवार सभी लोग पेशे से डॉक्टर थे। एएसआई विक्रमजीत सिंह ने बताया कि मृतक जतिंदर सिंह का शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मृतक के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया है।