Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला चाइल्ड हेल्थ को लेकर अधिकारियों व कर्मियों को दी ट्रेनिग

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2021 07:30 AM (IST)

    सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह की अगुआई में जिला स्तरीय चाइल्ड हेल्थ संबंधी आइपीसी वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समूह कम्युनिटी हेल्थ अधिकारियों ने शिरकत की।

    Hero Image
    जिला चाइल्ड हेल्थ को लेकर अधिकारियों व कर्मियों को दी ट्रेनिग

    संवाद सहयोगी, अमृतसर : सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह की अगुआई में जिला स्तरीय चाइल्ड हेल्थ संबंधी आइपीसी वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समूह कम्युनिटी हेल्थ अधिकारियों ने शिरकत की। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि सेहत सुविधाएं सभी लोगों तक पहुंचानी जरूरी है। इसलिए कम्युनिटी हेल्थ अधिकारियों, एएनएम, आशा वर्कर व पैरा मेडिकल स्टाफ को समय समय पर इन ट्रेनिग व वर्कशाप के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के तरीके सिखाए जाते है। ताकि सेहत सेवाओं का स्तर ऊपर उठाया जा सके। लोगों के प्रति बढि़या व्यवहार अपना कर, सेहत सुविधाओं को घर घर तक पहुंचाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. जसप्रीत शर्मा ने कहा कि नवजात बच्चों की सेहत संभाल के लिए माताओं को गर्भ अवस्था में ही जागरूक किया जाना बेहद जरूरी है। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी पहले से ही देनी चाहिए। बच्चों के माहिर डा. सरताज सिंह व गायनोकोलोजिस्ट डा. मीनाक्षी ने नवजात बच्चों की सेहत संभाल, जच्चा बच्चा सेहत संभाल, संस्थागत प्रसव, मां का दूध की महत्ता, संतुलित आहार, अनीमिया, टीकाकरण, परिवार नियोजन के ढंग व मानसिक रोग संबंधी विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर अमरदीप सिंह ने प्रोग्राम का संचालन किया। इस मौके पर राज कौर, संतोष कुमारी मौजूद थे। विद्यार्थियों के विकास के लिए खेलें जरूरी : कंवलजीत सिंह

    डीईओ एलिमेंट्री कंवलजीत सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के विकास के लिए खेलें जरूरी हैं। इसलिए बच्चों को खेल विषय को जरूर अपनाना चाहिए। कंवलजीत भल्ला कालोनी स्थित प्रभाकर सीसे स्कूल के खेल मैदान में संपन्न हुई दो दिवसीय स्पो‌र्ट्स मीट में खिलाड़ियों, विद्यार्थियों व अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्पो‌र्ट्स मीट में करवाई गई खो-खो, एथलेटिक्स, बेडमिटन, क्रिकेट, रस्साकशी के विजेताओं तथा अकादमी प्राप्तियां करने वाले होनहार विद्यार्थियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया।