Punjab News: आम आदमी क्लीनिक में अब गर्भवती महिलाओं को मिलेगा मुफ्त इलाज, इसके अलावा मिलेंगी और भी सुविधाएं
पंजाब सरकार के आदेशानुसार अमृतसर के आम आदमी क्लीनिकों में गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त जांच और इलाज की सुविधा शुरू की गई है। डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की अध्यक्षता में डॉक्टरों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ताकि मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सके और महिलाओं को घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें। यहाँ सभी टेस्ट और दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध होंगी।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब सरकार के आदेशानुसार डिप्टी कमिश्नर (डीसी) साक्षी साहनी की अध्यक्षता में सिविल सर्जन डा. किरणदीप कौर द्वारा आम आदमी क्लीनिकों के सभी ही मेडिकल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। डीसी साक्षी साहनी ने कहा कि अब आम आदमी क्लीनिकों में गर्भवती माताओं की मुफ्त जांच, टेस्ट और इलाज हो सकेगा।
सिविल सर्जन डा. किरणदीप कौर ने बताया कि आम आदमी क्लीनिक के सभी डाक्टरों को मातृ स्वास्थ्य देखभाल पर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें उन्हें उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था, एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, पहले सिजेरियन, जुड़वां गर्भावस्था और अन्य गंभीर बीमारियों वाले मातृ मामलों के उपचार पर प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु के मामलों में कमी लाना है।
आम आदमी क्लीनिक में इस सुविधा के साथ, गर्भवती महिलाओं को उनके घरों के नजदीक प्रसव पूर्व देखभाल मिलनी शुरू हो जाएगी, जिसके कारण रोगियों को अपने इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक में गर्भवती महिलाओं के सभी टेस्ट, दवाइयां और यहां तक कि अल्ट्रासाउंड भी मुफ्त उपलब्ध होंगे।
इस प्रशिक्षण के दौरान जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. नीलम भगत, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. भारती धवन और स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. चिंकी ठुकराल द्वारा यह विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला एमआईओ अमरदीप सिंह, नवदीप सिंह, पुष्पिंदर सिंह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।