Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में बनाए संपर्क, तीन साल पहले रिहा होते ही प्रीत सेखों ने मांगनी शुरू की रंगदारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 28 Jul 2021 01:30 AM (IST)

    पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका कुख्यात गैंगस्टर प्रेत प्रीत सेखों उर्फ अंबरसरिया मंगलवार की शाम अजनाला के चमियारी गांव में पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

    Hero Image
    जेल में बनाए संपर्क, तीन साल पहले रिहा होते ही प्रीत सेखों ने मांगनी शुरू की रंगदारी

    जासं, अमृतसर: पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका कुख्यात गैंगस्टर प्रेत प्रीत सेखों उर्फ अंबरसरिया मंगलवार की शाम अजनाला के चमियारी गांव में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपित ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं। उसने बताया कि वह कनाडा बैठे लखबीर सिंह उर्फ लंडा के इशारे पर प्रदेश में रंगदारी मांग रहा था। जहां से उसे पैसों की उगाही नहीं हो पाती थी तो वहां वह अपने साथियों के साथ मिलकर गुंडागर्दी करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, एसीपी हरमिदर सिंह ने बताया कि आरोपित का खाका खंगाला जा रहा है। आरोपित प्रीत सेखों मूल रूप से अमृतसर के सांघना गांव का रहने वाला है। साल 2011 में इसने अपनी बहन और उसकी सास की हत्या कर दी थी। उसके बाद वह साल 2018 में जेल से रिहा हुआ था। जेल में रहते हुए आरोपित ने अपने संपर्क कई अपराधियों के साथ बना लिए। कनाडा बैठे प्रीत लंडा के इशारे पर दे रहा था वारदातों को अंजाम

    वहीं से प्रीत सेखों का संपर्क कनाडा बैठे लखबीर सिंह के साथ हुआ था। पता चला है कि लखबीर विदेश से इसे अपराध करने के लिए इनपुट भेजता है। फिर गैंगस्टर प्रीत सेखों अपने गुर्गो के साथ मिलकर फिरौती के लिए लोगों को परेशान करता है। आरोपित ने साल 2019 में पुतलीघर के डाक्टर हरप्रीत सिंह से दस लाख की फिरौती मांगी थी। इसके बाद आरोपित ने ब्यास के कुलदीप सिंह से दस लाख की फिरौती मांगी थी।