'कितने भी गनमैन रख लो, मेरे बंदे आएंगे और काम तमाम कर देंगे'; गैंगस्टर ने डॉक्टर से फिर मांगी एक करोड़ की रंगदारी
तरनतारन के भिखीविंड में अनंद अस्पताल के डॉक्टर नीरज मल्होत्रा को गैंगस्टर प्रभ दासूवाल ने जान से मारने की धमकी देते हुए एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। डॉक्टर को पहले भी धमकियां मिली थीं जिसके बाद उन्होंने गनमैन रख लिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। कस्बा भिखीविंड स्थित अनंद अस्पताल के डॉ. नीरज मल्होत्रा को विदेश रहते गैंग्सटर प्रभ दासूवाल ने जान से मारने की धमकियां देते एक करोड़ की रंगदारी मांगी है। दासूवाल द्वारा धमकाने पर डॉक्टर ने गनमैन रख लिए।
फिर धमकी मिली कि मेरे बंदे मरीज बनकर अस्पताल में आएंगे व तुम्हारा काम तमाम कर जाएंगे। फिर तुम्हारे परिवार से रंगदारी ले लूंगा। पुलिस ने थाना भिखीविंड में प्रभ दासूवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
विस हलका खेमकरण के कस्बा भिखीविंड में अनंद अस्पताल चलाते डॉ नीरज मल्होत्रा को आठ जुलाई की दोपहर 3.37 बजे मोबाइल (99184-54579) पर विदेशी नंबर (351924246497) से कॉल आई कि मैं प्रभ दासूवाल बोलता हूं।
एक करोड़ की रंगदारी मांगते कहा गया कि तुम्हारा जानी नुकसान किसी भी समय हो सकता है। तुम जितने मर्जी गनमैन रख लो, मेरे बंदे मरीज बनकर अस्पताल में आएंगे व तुम्हारा काम तामाम कर जाएंगे। नीरज मल्होत्रा ने बताया कि 11 मई को रात 7.48 बजे, 24 मई को शाम 4.56 बजे भी एक करोड़ की रंगदारी बाबत धमकियां मिली थीं।
डॉ. ने व्हाट्सएप पर मिली धमकियों की रिकार्डिंग अपने दूसरे मोबाइल पर करके पुलिस को सूचित किया, लेकिन प्रभ दासूवाल ने बार-बार धमकाया। एसपी (आइ) अजयराज सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी मनोज कुमार ने डा मल्होत्रा के बयान दर्ज करके केस दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।