जागरण संवाददाता, अमृतसर । रेलवे बोर्ड रेलयात्रियों की सुविधा के लिए छेहरटा और सहरसा के बीच नई अमृत भारत साप्ताहिक ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है। नई अमृत भारत साप्ताहिक रेलगाड़ी संख्या 14628 का नियमित संचालन 20 सितंबर से होगा, जो छेहरटा से सहरसा के लिए हर शनिवार को खुलेगी।
बता दें कि छेहरटा से रात 22:20 बजे प्रस्थान करके लगभग 35 घंटे की यात्रा के बाद सुबह 10 बजे सहरसा पहुंचेगी। अमृत भारत साप्ताहिक रेलगाड़ी संख्या 14628 का नियमित संचालन दिनांक 22 सितंबर 2025 से होगा। रेलगाड़ी संख्या 14627 सहरसा से छेहरटा के लिए हर सोमवार को खुलेगी, जो सहरसा से दोपहर 13 बजे प्रस्थान करके लगभग 38 घंटे की यात्रा के बाद सुबह 03:20 बजे छेहरटा पहुंचेगी।
फिरोजपुर डिवीजन के डिविजनल रेल मैनेजर (डीआरएम) संजीव कुमार के मुताबिक मार्ग में यह अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस अमृतसर, ब्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, ढंडारी कलां, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, जगाधरी वर्कशाप, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद, चंदौसी, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, सिसवा बाजार, नरकटियागंज, सिकटा, रक्सौल, सीतामढ़ी, शिशो, सकरी, झंझारपुर, निर्मली, सरायगढ़ और सुपौल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
इस गाड़ी में स्लीपर श्रेणी के आठ कोच सहित सामान्य (जनरल) श्रेणी के 11 कोचों के अलावा पैंट्री कार की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।