Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहू ने प्रेमी संग मिलकर चाचा ससुर को मौत के घाट उतारा, दो गिरफ्तार

    नरिदर सिंह की हत्या की गुत्थी पुलिस ने चौबीस घंटे में सुलझाकर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2022 07:02 PM (IST)
    Hero Image
    बहू ने प्रेमी संग मिलकर चाचा ससुर को मौत के घाट उतारा, दो गिरफ्तार

    जासं, अमृतसर: पुलिस थाना गेट हकीमां के अधीन पड़ते मूलेचक गांव में रहने वाले दिव्यांग नरिदर सिंह की हत्या की गुत्थी पुलिस ने चौबीस घंटे में सुलझाकर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात को मृतक नरिंदर के भतीजे की पत्नी सुरजीत कौर ने अपने प्रेमी राजनदीप सिंह के साथ मिलकर अंजाम दिया था। दोनों में अवैध संबंध थे और नरिदर उन्हें रोक रहा था। नरिंदर, सुरजीत कौर के चाचा ससुर थे। एडीसीपी महताब सिंह गिल ने बताया कि आरोपितों के कब्जे से लूट के 58 हजार रुपये, रायल इनफील्ड बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीसीपी ने पुलिस लाइन में रविवार शाम आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में आरोपितों की पहचान मूले चक गांव निवासी लखबीर सिंह की पत्नी सुरजीत कौर और मेहता रोड स्थित गली नंबर पांच निवासी राजनदीप सिंह उर्फ राजन के रूप में बताई है। पुलिस ने बताया कि राजनदीप सिंह के अपनी दूर की रिश्तेदार सुरजीत कौर के साथ अवैध संबंध बन चुके थे। इस बात की भनक जब सुरजीत कौर के चाचा ससुर नरिदर सिंह (मृतक) को लगी तो उन्होंने सुरजीत कौर को काफी समझाया था। हालांकि इस बात से सुरजीत कौर का पति लखबीर सिंह अवगत नहीं था। नरिदर ने बहू को घर परिवार का वास्ता दिया और परिवार बचाने की सलाह दी थी। इसी बात को लेकर सुरजीत कौर नरिदर सिंह से रंजिश रखने लगी थी। कुछ दिन पहले उसने अपने आशिक राजनदीप सिंह के साथ मिलकर चाचा ससुर को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। घर के आंगन में पहले तकिये से मुंह दबाया और फिर गला दबाकर मार डाला

    शुक्रवार को नरिदर सिंह की 60 हजार रुपये की कमेटी निकली थी। आरोपितों ने मौका पाकर घर के आंगन में नरिदर सिंह के मुंह पर पहले तकिये से दम घोंटने का प्रयास किया। फिर आरोपितों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद राजदीप सिंह पैसे और मोबाइल लेकर फरार हो गया। संदेह के आधार पर पुलिस ने सुरजीत कौर और राजनदीप को पूछताछ की तो सारा मामला साफ हो गया। पुलिस ने दोनों को काबू कर उनसे लूट के 58 हजार रुपये, वारदात में इस्तेमाल रायल इनफील्ड बाइक बरामद कर ली है।