Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '2027 के बाद तुम्हारे पापों का हिसाब यहीं होगा...', भाई मजीठिया की गिरफ्तारी पर MP हरसिमरत कौर बादल ने क्या कहा?

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 05:25 PM (IST)

    पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को उनके आवास पर विजिलेंस ब्यूरो के छापे के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। मजीठिया ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि वह डरेंगे नहीं। उनकी बहन और सांसद हरसिमरत कौर ने इसे इंदिरा गांधी की इमरजेंसी से तुलना करते हुए भगवंत मान सरकार पर विरोधियों की आवाज दबाने का आरोप लगाया।

    Hero Image

    बिक्रम सिंह मजीठिया और हरसिमरत कौर बादल (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, अमृतसर। Punjab Politics: पंजाब के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के आवास पर विजिलेंस ब्यूरो ने छापा मारा, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। हिरासत में लिए जाने से पहले मजीठिया ने अपने बेटों को गले लगाया और कहा कि मजबूत रहो, डरो मत।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच एक एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें मजीठिया ने कहा कि भगवंत मान जी, यह अच्छी तरह समझ लो कि चाहे जितनी भी एफआईआर दर्ज कर लो, मैं डरूंगा नहीं और न ही आपकी सरकार मेरी आवाज दबा पाएगी। वहीं, इस मामले पर मजीठिया की बहन और सांसद हरसिमरत कौर (Harsimrat Kaur) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

    'इमरजेंसी की याद ताजा हो गई'

    हरसिमरत कौर ने एक्स पर कहा कि आज जिस तरह से कठपुतली भगवंत मान ने मेरे छोटे भाई बिक्रम सिंह मजीठिया के घर पर सच्चाई की आवाज दबाने के लिए अपनी पुलिस भेजी, उससे इंदिरा गांधी द्वारा आज ही के दिन 25 जून 1975 को लगाई गई इमरजेंसी की याद ताजा हो गई है। जिस तरह इंदिरा ने अपने विरोधियों की आवाज दबाने की कोशिश की थी, भगवंत मान भी आज वही कर रहे हैं। लेकिन भगवंत मान भूल गए हैं कि हमारा परिवार न तो पहले कभी सरकारों के जुल्म के आगे झुका है और न ही अब झुकेगा।

    सांसद ने भगवंत मान को लेकर कहा कि जितना ज़ोर लगा सकते हो लगा लो, लेकिन सच्चाई की आवाज नहीं दबा सकते। हम इसी तरह जनता की अदालत में आपके और आपकी सरकार के काले कारनामों को उजागर करते रहेंगे। याद रखना, 2027 के बाद हम तुम्हें देश छोड़कर भागने नहीं देंगे, तुम्हारे पापों का हिसाब यहीं होगा।

    -हरसिमरत कौर, सांसद

    किस मामले में हुई कार्रवाईय़

    पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2021 से मजीठिया नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं। पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मादक पदार्थ व्यापार के सिलसिले में सतर्कता ब्यूरो और राज्य पुलिस ने संयुक्त रूप से अमृतसर में मजीठिया के आवास समेत 26 स्थानों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने बताया कि नशीले पदार्थ के पैसे की तलाश में छापेमारी की जा रही है।