बेटी के रिश्ते को लेकर ठनी तो पिता ने कर दी मां-बेटी की हत्या
बेटी के रिश्ते को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि पति ने मां-बेटी की हत्या कर दी।
जेएनएन, अमृतसर। यहां के नजदीकी कस्वे कत्थूनंगल में बेटी की शादी की विवाद इस कदर बढ़ गया कि पिता ने मां-बेटी दोनों को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि बलविंदर सिंह अपनी बेटी की शादी अपनी मर्जी से करना चाहता था, जबकि उसकी पत्नी अपनी रिश्तेदारी में करना चाहती थी। इसको लेकर अक्सर दोनों में वादविवाद होता रहता था। रविवार को भी दोनों की बेटी की शादी को लेकर बात हुई। दोनों अपनी-अपनी जिद पर अड़े रहे।
दोनों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। इसी दौरान गुस्से में आए बलविंदर ने पत्नी पर भारी चीज से वार कर दिया। बीचबचाव में बेटी भी आई तो उसने उस पर भी वार कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।