गांव कोटला सुल्तान सिंह में मोहम्मद रफी की बरसी मनाई
विश्व प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी की 43वीं बरसी उनके पैतृक गांव कोटला सुल्तानसिंह में रफी के प्रशंसकों की ओर से मनाई गई।

संवाद सहयोगी, मजीठा, अमृतसर : विश्व प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी की 43वीं बरसी उनके पैतृक गांव कोटला सुल्तानसिंह में रफी के प्रशंसकों की ओर से मनाई गई। श्री दशमेश पब्लिक सीसे स्कूल कोटला सुल्तान सिंह के मैदान में स्कूल प्रिंसिपल विनोद शर्मा की अगुआई में मोहम्मद रफी के बुत पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि भेंट की गई।
स्कूल प्रिसंपिल विनोद शर्मा ने मोहम्मद रफी के बचपन के दिन जो उन्होंने गांव कोटला सुल्तान सिंह व गांव के प्राइमरी स्कूल में बिताए की सांझ प्रशंसकों के साथ की। उन्होंने कहा कि रफी के गाए गीत आत्मा को सुकून देते है। मोहम्मद रफी ने 13 साल की आयु में अपना पहला गीत गाया व फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। रफी ने 750 पंजाबी गीत गाकर मां बोली पंजाबी का मान बढ़ाया व संगीत जगत के सर्वोच्च सम्मान हासिल किए। इस अवसर पर एसजीपीसी सदस्य जत्थेदार संतोख सिंह समरा ने केंद्र सरकार से मांग की कि मोहम्मद रफी को भारत रतन अवार्ड दिया जाए। इस अवसर पर डा. रणधीर सिंह, सुरिदर मसीह, जगदीश कटारिया, धर्मवीर, कुमार नीरज, अमरजीत सिंह, गुरधीर सिंह, निम्रल सिंह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।