Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में बदमाशों को पाकिस्तान ने भेजी मॉडिफाइड AK-47, बुलेट प्रूफ कार का शीशा भी भेद सकती है यह गन

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 09:58 AM (IST)

    अमृतसर में आइएसआइ द्वारा भेजी गई मॉडिफाइड एके-47 (सेगा-308 असाल्ट राइफल) बरामद हुई है जो बुलेट प्रूफ गाड़ियों को भी भेद सकती है। इस राइफल में 45 कारतूस डाले जा सकते हैं और यह जमीन पर गिरने से भी खराब नहीं होती। स्पेशल सेल ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पुलिस जग्गू भगवानपुरिया से जुड़े नवदीप सिंह की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    बुलेट प्रूफ कार का शीशा भेदने में सक्षम है माडिफाइड एके-47 (डीजीपी एक्स अकाउंट फोटो)

    नवीन राजपूत, अमृतसर। आइएसआइ की ओर से भेजी गई मॉडिफाइड एके-47 (सेगा-308 असाल्ट राइफल) बुलेट प्रूफ कार का शीशा भेदने में सक्षम है। गत दिवस बरामद इस अतिघातक हथियार की जांच सोमवार को विशेषज्ञों की टीम ने की तो यह बात सामने आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं, बदलाव करने के बाद मॉडिफाइड राइफल में 45 कारतूस मैगजीन में डाले जा सकते हैं जबकि सामान्य राइफल में 20 कारतूस की क्षमता होती है।

    इससे जब इसमें सिंगल फायर की सेटिंग कर दी जाती है और बर्स्ट मारा जाता है यानि एक बार ट्रिगर दबाने पर पूरा मैगजीन खाली हो जाता है। इसे इस तरह मॉडिफाइड किया गया है कि इसके जमीन पर गिरने से इसकी किसी तरह की क्षति नहीं होती।

    पानी, मिट्टी आदि से भी यह खराब नहीं होती। एक पुलिस अधिकारी ने आशंका जताई कि इस तरह के अतिघातक और भी हथियार पंजाब में पहुंच चुके हैं। स्पेशल सेल ने रविवार को जोबनजीत सिंह, गोरा सिंह, शहनशाह, सन्नी सिंह व जसप्रीत सिंह को इस मॉडिफाइड एके-47 के साथ गिरफ्तार किया था।

    दो विदेशी पिस्तौल भी बरामद

    आरोपितों के कब्जे से दो विदेशी पिस्तौल, चार मैगजीन, सौ कारतूस, 7.50 लाख की ड्रग मनी, तीन मोबाइल बरामद भी की गई थी। सोमवार को सभी को कोर्ट में पेश करके पुलिस ने पांच दिन का पुलिस रिमांड लिया है।

    इसके साथ ही, अमृतसर (देहात) पुलिस की तीन टीमों ने जिला तरनतारन व पुलिस जिला अमृतसर के कई इलाकों में हथियार तस्कर नवदीप सिंह उर्फ नव पंडोरी की गिरफ्तारी तथा उस तक अब तक पहुंचाए गए हथियारों की खेप बरामद करने के लिए छापामारी की।

    जोबनजीत सिंह पुलिस हिरासत में स्वीकार कर चुका है कि नव पंडोरी असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद कुख्यात गैंग्सटर जग्गू भगवानपुरिया के लिए हथियारों का जखीरा तैयार करने में जुटा है।

    जग्गू के कहने पर पाकिस्तान की एजेंसी आइएसआइ ने अपने गुर्गे राणा को शह देकर ड्रोन से इसी तरह के हथियारों की तीन खेपों पहले भी भिजवाई हैं। गत दिवस बरामद राइफल की जांच कर देखी घातक क्षमता, हथियार पहुंचाने वाले पांच आरोपित पुलिस रिमांड पर