Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री मान की अगुआई में पंजाब उन्नति के पथ पर अग्रसर : बलविदर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 04:13 PM (IST)

    हाट मिक्स प्लांट आनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बलविदर सिंह सिधवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुआई में अपने तीन महीने के कार्यकाल में पंजाब को उन्नति के मार्ग पर अग्रसर किया है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री मान की अगुआई में पंजाब उन्नति के पथ पर अग्रसर : बलविदर

    संवाद सहयोगी, श्री रामतीर्थ : हाट मिक्स प्लांट आनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बलविदर सिंह सिधवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुआई में अपने तीन महीने के कार्यकाल में पंजाब को उन्नति के मार्ग पर अग्रसर किया है। विधायकों की एक पेंशन व एक वेतन को नियंत्रित में करते हुए शानदार कदम उठाया है। वही नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल करके डीजीपी पंजाब, चीफ सेक्रेटरी बदलने से पंजाब में बदलाव की बयार बहनी शुरू हो गई है। बलविदर सिंह सिधवा बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल किए गए डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर व अमन अरोड़ा को बधाई दी तथा कहा कि अमृतसर से संबंधित विधायक व लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह, पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल बढि़या काम कर रहे हैं। डा. निज्जर को मंत्रिमंडल में शामिल करके मुख्यमंत्री मान ने जिला अमृतसर को तीसरा मंत्री दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि विधायक व पूर्व आइजी कुंवर विजय प्रताप सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए, ताकि उनके अनुभव का फायदा पंजाब सरकार व प्रदेश की जनता उठा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का रवैया पंजाब के प्रति नकारात्मक रहा है। केंद्र सरकार ने नया फरमान जारी करके ठेकेदारों के बिलों पर जीएसटी बढ़ा दिया है। यह एक व्यापारी विरोधी फैसला है। इस अवसर पर मोहन सिंह, जेपी सिगला, जानकी दास गुप्ता, मनजिदर संधू, पीके वर्मा, संजीव अग्रवाल, रंजीत सिंह, सुरजीत सिंह, सुरिदर सिंह आदि मौजूद थे।