मेडिकल स्टोर से 1.44 लाख की दवाएं सीज
जोनल ड्रग लाइसेंसिग विभाग ने वीरवार को सग्गू मेडिकल स्टोर में छापामारी कर 1 लाख 44 हजार रुपये की दवाएं सील की हैं।
जागरण संवाददाता, अमृतसर : जोनल ड्रग लाइसेंसिग विभाग ने वीरवार को सग्गू मेडिकल स्टोर में छापामारी कर 1 लाख 44 हजार रुपये की दवाएं सील की हैं। ये दवाएं बिना सेल रिकार्ड मेंनटेन किए बेची गई थीं। टीम ने दवाएं कब्जे में लेकर इन्हें अदालत के माध्यम से कस्टडी मे लेने की बात कही है। दरअसल, सूचना के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह मल्ली की अगुवाई में टीम सग्गू मेडिकल स्टोर पहुंची थी। टीम के साथ पुलिस भी गई थी। मेडिकल स्टोर संचालक सुखचैन सिंह से दवाओं का सेल रिकार्ड मांगा गया तो वह दिखा नहीं पाया। इसी प्रकार मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट भी नहीं था। नियमानुसार फार्मासिस्ट की उपलब्धता के बगैर दवाएं नहीं बेची जा सकतीं। टीम ने चार प्रकार की दवाएं कब्जे में लीं, जिनका सेल रिकार्ड नहीं था। ड्रग इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह के अनुसार बरामद दवाओं को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल स्टोर संचालक नियमों का पालन करें। इस अवसर पर एसआइ परमजीत सिंह व अखिलेश शर्मा भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।