Amritsar Fire: अमृतसर में अवैध पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो की मौत; एक की हालत गंभीर
अमृतसर के अनगढ़ में एक अवैध पेंट फैक्ट्री में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। थाना गेट हकीमां के अंतर्गत आने वाले इलाके में हुई इस घटना में दमकल विभाग ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम शुरू कर दिया है और आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

जागरण संवददाता, अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले के थाना गेट हकीमां के अधीन पड़ते अनगढ़ में अवैध रूप से चलाई जा रही पेंट की फैक्ट्री में रविवार को भयानक आग लग गई।
आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है। घटना का पता लगते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया।
उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आग लगने के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अनगढ़ के इस ईमारत में पेंट की फैक्ट्ररी चलाई जा रही थी।
रविवार की सुबह दस बजे यहां एकाएक आग लग गई। पता चला है कि फैक्ट्री में थिनर की ड्रम थे और घटना बिजली की तारों में शार्ट सर्किट के कारण हुआ है।
फैक्ट्री के भीतर मजदूर काम कर रहे थे। घटना स्थल पर तीन लोग आग की चपेट में आ गए। दो की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।