Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घल्लूघारा दिवस की पूर्व संध्या पर उमड़ी संगत, आज कौम के नाम संदेश देंगे अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2022 07:00 AM (IST)

    श्री हरिमंदिर साहिब में छह जून को आपरेशन ब्लू स्टार की वर्षगांठ मनाई जाएगी।

    Hero Image
    घल्लूघारा दिवस की पूर्व संध्या पर उमड़ी संगत, आज कौम के नाम संदेश देंगे अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार

    जागरण टीम, अमृतसर: श्री हरिमंदिर साहिब में छह जून को आपरेशन ब्लू स्टार की वर्षगांठ मनाई जाएगी। वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर बढ़ी संख्या में सिख श्रद्धालु गुरुनगरी पहुंचना शुरू हो गए हैं। छह जून को सुबह श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास करने के बाद उस दौरान सैन्य कार्रवाई में मारे गए परिवारों को श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह सिख कौम के नाम संदेश जारी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान अलग-अलग सिख संगठनों के नेता और प्रतिनिधि भी सिखों को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पर होने वाले धार्मिक समारोह में हिस्सा लेंगे। आपरेशन ब्लू स्टार की वर्षगांठ को मुख्य रखकर पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की हुई है। श्री हरिमंदिर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसे देखते हुए सचखंड परिसर मे और बाहर सिविल ड्रेस में बढ़ी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी परिसर में टास्क फोर्स के कर्मचारी तैनात किए हैं। वहीं बरसी समागम के दिन सरबत खालसा की ओर से श्री अकाल तख्त साहिब के नियुक्त किए गए जत्थेदार ध्यान सिंह मंड और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान भी वहां माथा टेकने के लिए आएंगे। दूसरी तरफ गर्मख्याली सिख संगठन दल खालसा व इसकी सहयोगी जत्थेबंदियों और अकाली दल अमृतसर ने संयुक्त रूप में अमृतसर बंद कर आह्वान किया है। इन रास्तों पर की सख्त चेकिंग, यहां से गुजरें तो साथ पहचानपत्र लेकर जरूर जाएं

    - गोल्डन गेट के पास पुलिस और अ‌र्द्धसैनिक बल की तरफ से कड़ी चेकिंग की जा रही है। कोई भी वाहन बिना तलाशी के शहर के भीतर प्रवेश नहीं कर सकता।

    - पठानकोट-अमृतसर मार्ग पर स्थित वेरका बाईपास और वेरका चौक में जवानों का सख्त पहरा है।

    - शहर के प्रवेश द्वार बाईपास से जुड़े मजीठा रोड, फतेहगढ़ चूड़ियां रोड, रंजीत एवेन्यू और छेहरटा से आने वाले मार्ग पर भी चेकिंग की जा रही है।

    - तरनतारन-अमृतसर मार्ग पर तरनतारन रोड नहर पुल और सुल्ताविड रोड नहर के पुल के अलावा शहर के भीतर आने वाले सभी रास्तों पर पुलिस की नजर है। ऐसे में जो लोग यहां से जाने वाले हैं तो वे अपने साथ पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। धारा 144 लागू, लाइसेंसी हथियार लेकर चलने पर भी रोक

    आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर सुरक्षा एजेंसियों ने शहर को चारों तरफ से सील कर दिया है। सीपी अरुणपाल सिंह ने बताया कि शहर में धारा 144 लागू करते हुए लाइसेंसी हथियार लेकर चलने पर भी रोक है। शहर के प्रवेश द्वारों पर लगातार वाहनों की चेकिग की जा रही है। बैरिकेडिग के जरिए 90 जगहों पर नाकाबंदी की गई है। इसके साथ ही 110 पीसीआर की टीमें शहर में लगातार गश्त कर रही हैं। केवल दरबार साहिब के आसपास और हेरिटेज स्ट्रीट में चार हजार जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस की गुप्तचर टीमें गर्मख्यालियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, श्री दुग्र्याणा तीर्थ, श्री रामतीर्थ, माल के प्रवेश द्वारों पर लगातार तलाशी ली जा रही है।