कान्हा के स्वागत को सजे बाजार, भक्तों में उत्साह
भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर महानगर के बाजार गोपाल जी के स्वरूप से बाजार अटे

कमल कोहली, अमृतसर : भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर महानगर के बाजार गोपाल जी के स्वरूप तथा उससे संबंधित श्रृंगार के सामान से भर गए हैं। लोग अपने घरों के लिए भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप सुंदर पोशाकें तथा श्रृंगार का सामान खरीदने में जुटे हैं, वहीं कई परिवार जो अपने बच्चों को राधा तथा कृष्ण के स्वरूप से सजाते हैं वे भी बाजार से पोशाकें खरीद रहे हैं। बाजार में भगवान श्री कृष्ण के झूले सिंहासन, श्रृंगार का सामान व पोशाकें दिखाई दे रही हैं।
दुकानों में लड्डू गोपाल भगवान, श्री कृष्ण बंसी बजाते, माखन खाते कान्हा जी, मोर पंख धारण किए कान्हा जी, श्री राधा कृष्ण व अन्य प्रतिमाएं बाजार में भक्तजन खरीद रहे हैं। वहीं कई डिजाइन के झूले भी बाजार में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। भगवान श्री कृष्ण के श्रृंगार के सामान में पोशाक की पगड़ी, माला बांसुरी, कानों के कांटे, कुंडल, हेयर व अन्य सामान उपलब्ध है। बच्चों के लिए उनके साइज की ड्रेस, मुकुट, बांसुरी, कमरबंद, माला, बाजूबंद व अन्य श्रृंगार का सामान आया हुआ है। बाजार में स्टोन सर्जरी के मुकुट भी खूब बिक रहे हैं। इस बार बाजार में भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक करने के लिए छोटा टप भी आया है। जिसकी भी खूब बिक्री हो रही है।
भगवान श्री कृष्ण द्वारा श्री राधा की पोशाके 100 से लेकर 500 रुपये तक बिक रही है। ठाकुर जी के परिधान भी कई डिजाइनों में आए हुए हैं। कई भक्तजन आर्डर देकर बना रहे हैं। बाजार में आकर्षक झूले 1000 से लेकर 5000 रुपये तक भी बिक रहे हैं। घरों व मंदिरों में हिडोले पाने के लिए लोग सामान खरीद रहे हैं। चाहे इस बार मिट्टी के खिलौने कम ही बिक रहे हैं, इसकी जगह पर फाइबर व मेटल के खिलौनों की बिक्री अधिक हो रही है। इनकी कीमत 20 से लेकर 500 रुपये तक है। जवाहर नगर स्थित दुकानदार जगमोहन शर्मा ने कहा कि लोगों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का काफी शौक है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व जो नजदीक आ रहा है, लोग समान खरीदने लग पड़े हैं। सामान की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन लोगों की परचेजिंग पावर पर फर्क पड़ा है। कई डिजाइन के झूले आए हुए हैं। इसके अलावा भगवान श्री कृष्ण से संबंधी स्वरूप बाजार में उपलब्ध हैं। खिलौने वाला बाजार में मिट्टी के खिलौने बेचने वाले कमल किशोर ने बताया कि पहले श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिनों में बाजार में काफी भीड़ होती थी। घरों में मिट्टी के खिलौनों के साथ हिडोले बनाए जाते हैं। पहले इस बाजार में 20 से 25 दुकानदार थे। अब पांच से छह ही रह गए हैं। मिट्टी के खिलौने की जगह फाइबर तथा मेटल ने ले लिया है। बाजार में सामान खरीदने आई काम्या महाजन निवासी बटाला रोड ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में भगवान श्री लड्डू गोपाल के लिए पोशाकें खरीदने के लिए आई है। इस पर्व का उनको काफी उत्साह होता है। इसी तरह सुधा महाजन, डा. सुमन शर्मा ने कहा कि झूला लेने आए हैं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम के साथ मनाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।