Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीने में दर्द से तड़पता रहा बुजुर्ग, नहीं आई एंबुलेंस और हो गई मौत

    मानसा के रहने वाले एक 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 Mar 2022 02:00 AM (IST)
    Hero Image
    सीने में दर्द से तड़पता रहा बुजुर्ग, नहीं आई एंबुलेंस और हो गई मौत

    जासं, अमृतसर: मानसा के रहने वाले एक 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वह श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के लिए आया था। फव्वारा चौक के पास उसे सीने में दर्द हुआ। राहगीरों को उन्होंने बताया कि वह मानसा के रहने वाले हैं। हालांकि वह दर्द के कारण नाम नहीं बता पाए। लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया परंतु वह नहीं आई। इसी जगह के पास ही मेडिकल कालेज प्रशासन द्वारा ब्लड कैंप लगाया गया था। पंजाब हेल्थ सोसायटी की वैन भी खड़ी थी। राहगीरों ने कैंप में मौजूद कर्मचारियों को मरीज की मदद करने की अपील की पर किसी ने ऐसा नहीं किया। बुजुर्ग काफी देर दर्द से तड़पता रहा। इस दौरान श्री हरिमंदिर साहिब में आए एक परिवार ने अपनी गाड़ी में बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, परंतु उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने इस सारी घटना का वीडियो बनाया और अब यह इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार लोगों को अच्छी सेहत सेवाएं देने का दावा कर रही है. परंतु इस बुजुर्ग को यदि समय पर एंबुलेंस सेवा मिल जाती तो शायद उसकी जान बच जाती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वह कैंप स्वास्थ्य विभाग ने नहीं बल्कि मेडिकल कालेज प्रशासन ने लगाया था। वहीं सरकारी मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल राजीव देवगन ने कहा कि पंजाब हेल्थ सोसायटी की गाड़ी में मरीज को नहीं ले जाया जा सकता क्योंकि वह ब्लड मेंटेन करने के लिए फ्रि जर तथा अन्य मशीनरी से लेस होती है।