Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में घरेलू कलह के चलते पति ने फंदा लगाकर दी जान, पत्नी पर केस दर्ज कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

    अमृतसर के बोपाराय कलां गांव में गुरदित्त सिंह नामक एक युवक ने पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने बहू कुलजीत कौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कुलजीत को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पारिवारिक विवाद के चलते गुरदित्त तनाव में था।

    By naveen rajput Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:25 PM (IST)
    Hero Image
    पत्नी से दुखी होकर की आत्महत्या, पत्नी गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। लोपोके थाने के तहत आते गांव बोपाराय कलां निवासी 29 वर्षीय गुरदित्त सिंह ने सोमवार सुबह घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि गुरदित्त पत्नी कुलजीत कौर से परेशान था। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसआई जोगिंदर सिंह ने बताया कि आरोपित कुलजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है। बोपाराय खुर्द गांव निवासी तरसेम सिंह की शिकायत पर बहू कुलजीत कौर के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

    शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आठ साल पहले उन्होंने बड़े बेटे गुरदित्त सिंह की शादी कुलजीत के साथ की थी। शादी के बाद किसी न किसी बात को लेकर दोनों में विवाद रहता था। कई बार परिवार ने दोनों को समझाया, लेकिन कुलजीत हरकतों से बाज नहीं आ रही थी।

    सोमवार को भी दोनों में विवाद हुआ था। इस बारे में पता चलते ही वह छोटे बेटे गुरसेवक को साथ लेकर गुरदित्त के घर गांव बोपाराय कलां पहुंचं। जब घर पहुंचा तो बहू बाथरूम में थी। बेटे को कई आवाजें लगाईं तो उसने जवाब नहीं दिया।

    घर में बने एक अन्य कमरे में गए तो गुरदित्त का शव लोहे के गार्डर से कपड़े के साथ लटक रहा था। उन्होंने शोर मचाया और बेटे को नीचे उतारा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि घटना से कुछ दिन पहले बेटे ने पत्नी कुलजीत कौर से दुखी होने की बात कही थी।