Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम, BSF ने मार गिराए 6 पाकिस्तानी ड्रोन; हथियारों का जखीरा बरामद

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:48 PM (IST)

    पंजाब में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए। अमृतसर और तरनतारन जिलों में हुई इन घटनाओं में ड्रोन के माध्यम से भेजे गए हथियार और हेरोइन बरामद किए गए। बीएसएफ को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई जिसमें पिस्तौल मैगजीन और हेरोइन जब्त की गई।

    Hero Image
    पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम। फोटो बीएसएफ

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब के भारत-पाक सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल ने एक बार फिर पाकिस्तान प्रायोजित ड्रोन तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।

    बीएसएफ के सतर्क जवानों ने बुधवार रात एवं वीरवार प्रात: छह पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए और भारी मात्रा में हथियारों व हेरोइन की बरामदगी की है। यह कार्रवाई अमृतसर और तरनतारन जिलों में विभिन्न घटनाओं के दौरान की गई।

    बुधवार की रात अमृतसर जिले के मोडे गांव के पास बीएसएफ जवानों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रोन को समय रहते तकनीकी उपायों की मदद से कर गिरा दिया। इन ड्रोन के जरिए चार पैकेट्स में तीन पिस्तौल, तीन मैगजीन और लगभग एक किलो सत्तर ग्राम हेरोइन बरामद कर ली। बल के जवानों ने सारा सामान जब्त कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बीएसएफ को इंटेलिजेंस विंग से मिली सूचना मिली थी कि तरनतारन जिले के डल गांव में धान के खेत में कुछ आपत्तिजनक वस्तु है। बल व पुलिस के जवानों ने खेत में पड़ी पिस्तौल की ऊपरी स्लाइड और एक मैगजीन बरामद की है।

    यह इलाका लंबे समय से पाकिस्तान प्रायोजित ड्रोन गतिविधियों के निशाने पर रहा है। इसी प्रकार वीरवार तड़के बीएसएफ की तकनीकी टीम ने अटारी गांव के पास एक और ड्रोन को गिरा दिया। सर्च आपरेशन के दौरान खेतों में से एक पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद की गईं। पुलिस ने उक्त दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिय है।