Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाआरती में भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन कर भाव विभोर हुए भक्तजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 30 Nov 2018 09:43 PM (IST)

    कमल कोहली, अमृतसर हरे कृष्णा के जयघोष के साथ भक्तों ने भगवान श्री जगन्नाथ के समक्ष आरती क ...और पढ़ें

    Hero Image
    महाआरती में भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन कर भाव विभोर हुए भक्तजन

    कमल कोहली, अमृतसर

    हरे कृष्णा के जयघोष के साथ भक्तों ने भगवान श्री जगन्नाथ के समक्ष आरती करके परिवार की सुख शांति के लिए आराधना की। भगवान श्री जगन्नाथ, बलदेव व बहन सुभद्रा को छप्पन भोग लगाकर सुशोभित दरबार में श्रील नवयोगेन्द्र स्वामी महाराज ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। समाज सेविका सुरभि वर्मा व रथयात्रा कमेटी के अध्यक्ष पवन वर्मा ने ठाकुर के परिधान स्वामी जी को भेंट किए। विशेष रूप से उधमपुर गुरुकुल से आए बच्चे भी संकीर्तन की धुन पर नृत्य कर रहे थे। श्रील नवयोगेन्द्र स्वामी महाराज ने ठाकुर जी का गुणगान करके सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया। भगवान श्री जगन्नाथ, सुभद्रा, बलराम को विशेष वस्त्रों व आभूषणों से अलंकार किया गया था। भगवान इतने सुंदर लग रहे थे कि भक्त एकटकी लगाए भक्ति में लीन हो भगवान के सुंदर स्वरूप को निहार रहे थे। महाराज के भजनों पर सभी भक्त झूम उठे। उन्होंने सभी शहरवासियों को 1 दिसंबर को होने वाली श्री जगन्नाथ रथयात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लेने का निमंत्रण दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि भगवान की महाआरती को देखने व सुनने मात्र से प्राणियों के कष्ट दूर हो जाते हैं। रथ यात्रा के दौरान भावपूर्वक भगवान के समक्ष जो भी व्यक्ति अपनी श्रद्धापूर्वक नतमस्तक होता है वह अपना समर्पण भगवान को कर देता है। भगवान उसके सभी दुखों को हर लेते हैं। उन्होने कहा कि गुरु नगरी को पवित्र दर्जा देने के लिए रथ यात्रा कमेटी शीघ्र ही प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखेगी, जिसमें धर्म प्रेमियों के हस्ताक्षर करवाए जाएंगे।

    समाज सेविका सुरभि वर्मा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की यात्रा में शामिल होने से जीव को सुख की अनुभूति होती है तथा उसके हर कष्ट दूर हो सकते हैं। उन्होंने पति पवन वर्मा के साथ भगवान जगन्नाथ जी की आरती की। इस मौके पर स्वामी इंद्रानुज दास, भगत सतनाम ढींगरा, कमल डालमिया, जेपी हांडा, राम लुभाया आहूजा, राजू सेठी, जेपी खन्ना, शंकर दास, राकेश कुमार शर्मा, राजीव अग्रवाल, सुनील कौंटी, न¨रदर कंधारी, न¨रदर अरोड़ा, बृजेश खन्ना, राजेश दुग्गल, ओपी बुलानी, पंकज अग्रवाल, राज कुमार महाजन, राजीव अरोड़ा, अशोक कपूर आदि मौजूद थे।

    बाक्स

    आज निकलेगी भव्य भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा

    आज गुरु नगरी में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा लारेंस रोड निकट बिजली पहलवान मंदिर से शुरू होगी। यह रथयात्रा लारेंस रोड से होते हुए मदन मोहन मालवीय रोड, भंडारी पुल, हाथी गेट से होते हुए श्री दुग्र्याणा तीर्थ में संपन्न होगी।

    बाक्स

    ट्रैफिक पुलिस रहेगी तैनात

    एसीपी ट्रैफिक प्रभजोत ¨सह ने बताया कि रथ यात्रा में ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है। जिस रास्ते से रथ यात्रा निकलेगी उस समय के लिए वहां ट्रैफिक रोकी जाएगी। एसीपी नार्थ सर्बजीत ¨सह रथ यात्रा की सुरक्षा पर नजर रखेंगे।