विनोद मेहरा पर फिल्माए गीतों को सुनकर झूमे दर्शक
विरसा विहार में चल रहे सुर उत्सव का छठवां दिन अभिनेता विनोद मेहरा व दारा सिंह को समर्पित रहा।

जागरण संवाददाता, अमृतसर :
विरसा विहार में चल रहे आठ दिवसीय सुर उत्सव का छठवां दिन प्रसिद्ध सिने अभिनेता विनोद मेहरा और दारा सिंह को समर्पित रहा। कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी ने शिरकत की। विनोद मेहरा व दारा सिंह पर फिल्माए गीतों को गाने वाले गायकों ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते हुए झूमने पर मजबूर कर दिया।
गीत गाने वालों में मनोज शर्मा, गुरप्रीत छाबड़ा, राज अनंत, डा. राज कुमार, मनप्रीत सोहल, राकेश दीवाना, शमशेर ढिल्लों, डा. हरप्रीत, रोहित, राम गुलाटी, उपासना, राधिका शर्मा ने अपनी दमदार आवाज से सुरों को पेश किया। सुर उत्सव के डायरेक्टर हरिदर सोहल ने विरसा विहार में पहुंचे मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर कर सम्मानित किया और विनोद मेहरा के साथ-साथ दारा सिंह के जीवन संघर्ष के विषय में जानकारी मुहैया करवाई। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिरोमणि नाटककार केवल धालीवाल के साथ-साथ अदाकार रतन औलख को पंजाब रफी रतन अवार्ड देकर सम्मानित किया।इस मौके पर कुलबीर सिंह सूरी, गुरविदर कौर सूरी, दलजीत सिंह, डा. दर्शनदीप, टीएस राजा, अमन ऐरी, त्रिलोचन सिंह, विपन धवन, जसपाल सिंह, गुरतेज सिंह, गोबिद कुमार, सावन वेरका, बिक्रम सिंह, जगदीप सिंह, साहिल शर्मा आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।