Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में लाइन एंड फूड चिकन बार के मालिक की गोली मारकर हत्या, गैंग्सटर अनमोल बिश्नोई के गुर्गे ने ली जिम्मेदारी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 11:47 PM (IST)

    अमृतसर के बटाला रोड पर लाइन एंड फूड चिकन बार के मालिक आशुतोष महाजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई गैंग के हरी बाक्सर ने ली है जिसने आशुतोष पर गिरोह के गुर्गे नोना हरिके की मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

    Hero Image
    अमृतसर में लाइन एंड फूड चिकन बार के मालिक की गोली मारकर हत्या। सांकेतिक फोटो

     जागरण संवाददाता, अमृतसर। बटाला रोड पर स्थित लाइन एंड फूड चिकन बार के मालिक आशुतोष महाजन की रविवार देर रात बाइक सवार दो लोगों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड की जिम्मेदारी कुख्यात गैंग्सटर अनमोल बिश्नोई गैंग के गुर्गे हरी बाक्सर ने ली है। इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट डालकर आरोपित ने बताया कि आशुतोष ने उसके गिरोह के गुर्गे नोना हरिके की पुलिस को मुखबिरी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी शीतल सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। रेस्टोरेंट के भीतर लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है और बाइक सवारों की पहचान करवाई जा रही है। थाना रामबाग में अज्ञात हत्यारोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मौके पर मौजूद रेस्टोरेंट के स्टाफ ने बताया कि रविवार रात साढ़े दस बजे मालिक आशुतोष गल्ले वाले काउंटर पर बैठे थे। इस बीच बाइक सवार दो युवक रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचे थे।

    एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा और दूसरा अंदर आया। आरोपित ने आशु से पानी की बोतल मांगी। जब पानी निकालकर देने लगे तो आरोपित ने पिस्तौल निकालकर गोलियां चला दीं। चार गोलियां फ्रिज और दीवार पर लगीं, जबकि दो गोलियां आशु के पेट में लगीं। इसके बाद आरोपित बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

    घटना के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस और परिवार के सदस्यों को जानकारी दी। जिस जगह पर बाइक सवारों ने आशुतोष की हत्या की वहां से मात्र पौना किलोमीटर से भी कम रास्ते में सीपी आवास और दो सौ मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी विजय नगर बनी हुई है। वर्षा के कारण लोग घरों में ही थे। आरोप है कि पुलिस भी नाकों पर तैनात नहीं थी।

    यही नहीं, स्टाफ के सदस्यों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना देने के एक घंटं बाद पुलिस जांच के लिए पहुंची। पैसे नहीं देने पर ग्राहकों से हुआ था विवाद स्टाफ ने बताया कि शुक्रवार रात आशुतोष के पिता कमल महाजन रेस्टोरेंट पर बैठे थे। इस बीच चार युवक आए और खाने का आर्डर दिया। खाने के बाद आरोपित चुपके से खिसकने लगे थे। इस बीच मृतक के पिता कमल महाजन ने उन्हें रोक लिया और भुगतान करने को कहा।

    इस पर चारों युवक गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकियां देकर फरार हो गए। जांच में पता चला है कि आशुतोष एक सरकारी महिला कालेज में लैब टेक्नीशियन के रूप में नौकरी करता था। गैंग्सटर ने पोस्ट डाल पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप गैंग्सटर अनमोल बिश्नोई ने इंटरनेट मीडिया पर डाली पोस्ट में लिखा कि यह जो पंजाब के अमृतसर में आशु की हत्या की गई है, उसकी जिम्मेदारी हरी बाक्सर ले रहा है।

    आशु ने उनके भाई नोना हरिके की पुलिस को मुखबिरी की थी। इसलिए उसे मरवा दिया गया है। जो हमारे भाइयों की मुखबिरी करेगा, उसका यही हाल होगा। हमने जिन-जिन लोगों को फोन कर रखा है। उन लोगों को खास चेतावनी है या तो टाइम से लाइन पर आ जाओ वरना तुम्हारा भी यही हाल होगा।

    comedy show banner