Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुनगरी की लाइफ लाइन भंडारी पुल को मिलेगी एक्सटेंशन की संजीवनी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 Mar 2020 12:11 AM (IST)

    गुरुनगरी की लाइफ लाइन भंडारी पुल को एक्सटेंशन की संजीवनी मिलेगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुरुनगरी की लाइफ लाइन भंडारी पुल को मिलेगी एक्सटेंशन की संजीवनी

    विपिन कुमार राणा, अमृतसर : गुरुनगरी की लाइफ लाइन भंडारी पुल को एक्सटेंशन की संजीवनी मिलेगी। नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा 22 करोड़ की लागत से 212 फुट लंबा एक्सटेंशन ब्रिज तैयार करवाया जा रहा है ओर इसकी पाइलिग का काम तेजी से चल रहा है। नया ब्रिज टू-वे सिस्टम का होगा और रेलवे लाइनों वाले हिस्से पर 17.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ट्रस्ट नवंबर माह में ही रेलवे के तार, सिग्नल से जुड़ी मशीनरी और दूसरी चीजें शिफ्ट करने के लिए पैसे जमा करवा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भंडारी पुल एक्सटेंशन के लिए कुल 48 कंक्रीट के पाइल्स बनाए जाने हैं, जिनमें से 12 पाइल्स का काम अभी तक हो चुका है। इसमें से 16 पाइल्स रेलवे स्टेशन वाली साइड में डलेंगी, जबकि 20 पाइल्स सिग्नल कैबिन के पास बनाए जाएंगे। एक्सटेंशन में लगी कंपनी द्वारा निर्माणाधीन स्थल पर रेलवे के सात फ्यूल स्टोरेज टैंक निकाले जा चुके हैं और इसके बाद रेलवे की लाउंड्री की पानी लाइन शिफ्ट की जाएगी।

    ट्रस्ट के एसई राजीव सेखड़ी ने बताया कि भंडारी पुल एक्सटेंशन का काम पूरी गति से चल रहा है। ट्रस्ट द्वारा रेलवे लाइनों के पास से सात फ्यूल स्टोरेज टैंक निकाले जा चुके हैं। फाउंडेशन पाइलिग का काम चल रहा है। दिसंबर तक ब्रिज तैयार हो जाएगा। ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

    भंडारी पुल को शहर की लाइफ लाइन इसलिए कहा जाता है कि यह वॉल्ड सिटी को सिविल लाइन से जोड़ता है। भंडारी पुल मेन जीटी रोड, रेलवे स्टेशन, हाल गेट और सिविल लाइन इलाके को आपस में जोड़ता है। ऐसे में क्रिस्टल चौक से कूपर रोड की तरफ से होते हुए आने वाले वाहन, रेलवे स्टेशन की तरफ से चढ़ने वाले वाहन और जीटी रोड की तरफ से आने वाले वाहन पुल के ऊपर इकट्ठे हो जाते हैं। इससे वहां पर ट्रैफिक जाम के हालात बन जाते है। सबसे ज्यादा ट्रैफिक रेलवे स्टेशन और कूपर रोड की तरफ से होता है। पुल की चौड़ाई मात्र 40 फुट है। 20 फुट आने और 20 फुट जाने के लिए रास्ता है। रोजाना करीब एक लाख वाहन पुल से गुजरते हैं। जाम से निजात दिलाने के लिए ही एक्सटेंशन पुल बनाया जा रहा है। बड़ी राहत देगी भंडारी पुल एक्सटेंशन : बस्सी

    भंडारी पुल एक्सटेंशन का निर्माण समय पर पूरा कर लिया जाएगा। यह एक्सटेंशन ट्रैफिक जाम से निपटने में कारगर साबित होगी और शहरवासियों से इससे बड़ी राहत मिलेगी। एक्सटेंशन के निर्माण पर खर्च होने वाला फंड जारी किया जा चुका है। काम पूरी गति से चल रहा है ओर पाइलिग का काम भी तेजी

    से हो रहा है। एक्सटेंशन की क्वालिटी से भी कोई समझौता नहीं होगा।

    —दिनेश बस्सी, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट