तरनतारन में भाजपा नेता से मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने दी धमकी
भाजपा नेता रंजीत सिंह ठरू से गैंगस्टर बिश्नोई के नाम पर 10 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। लगातार मिल रही धमकियों के बाद पुलिस ने परिवार को सुरक्षा दी है। रंजीत सिंह तरनतारन उपचुनाव में भाजपा टिकट के दावेदार हैं। 15 दिनों से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से रंगदारी की मांग की जा रही थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रंजीत सिंह ठरू से दस करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। गैंगस्टर बिश्नोई का नाम लेकर उसके गुर्गों द्वारा ठरू को लगातार धमकाया जा रहा है। पुलिस ने परिवार को सुरक्षा मुहैया करवा दी है।
विधानसभा हलका तरनतारन के होने वाले उपचुनाव के लिए रंजीत ठरू को भाजपा की टिकट का दावेदार माना जा रहा है। तीन पीढ़ियों से कांग्रेस से जुड़े रंजीत सिंह ठरू का परिवार 25 वर्ष से लगातार सरपंची का चुनाव जीतता आ रहा है। उनके बेटे हरजिंदर सिंह विक्की ठरू जिला परिषद का चुनाव आठ हजार मतों से जीते थे।
कांग्रेस पार्टी में ठरू परिवार की काफी अहमियत रही है। बाद में वह भाजपा के संपर्क में आ गए। रंजीत सिंह ठरू विस हलका तरनतारन के उपचुनाव के लिए भाजपा की टिकट के दावेदार हैं। 15 दिन से गैंग्सटर बिश्नोई गुट द्वारा वाट्सएप काल के माध्यम से दस करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है।
ठरू ने धमकियां मिलने की शिकायत एसएसपी को दी है। एसपी (आइ) अजयराज सिंह, डीएसपी गुरिंदरपाल सिंह नागरा, सीआइए स्टाफ के प्रभारी प्रभजीत सिंह पर आधारित टीम द्वारा मामले की जांच शुरू करके केस दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।