Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत्ता काटने वाली मशीन में गिरने से मजदूर की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 03 Dec 2019 12:54 AM (IST)

    फोकल प्वाइंट स्थित एक फैक्ट्री में गत्ता काटने वाली मशीन में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    गत्ता काटने वाली मशीन में गिरने से मजदूर की मौत

    जागरण संवाददाता, वेरका. अमृतसर : मकबूलपुरा थानांतर्गत फोकल प्वाइंट स्थित एक फैक्ट्री में गत्ता काटने वाली मशीन में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। उसके जूते बीस फुट गहरे गड्डे में बनी मशीन के किनारे पर पड़े मिले, जिससे अन्य मजदूरों को उसकी मौत का पता चला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के सुपुर्द कर दिया है। थाना प्रभारी गुरसाहिब सिंह ने बताया कि मानावाला स्थित ड्रीम सिटी निवासी फैक्ट्री मालिक रमनीत सिंह के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। बाकी मामले की जांच चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहता रोड निवासी राज नंदन ने बताया कि वह अपने दोस्त प्रमोद कुमार के साथ पिछले तीन साल से गत्ता काटने वाली फैक्ट्री में नौकरी कर रहा है। प्रमोद मूल रूप से बिहार के पटना जिला स्थित सिकारियां गांव का रहने वाला है। सोमवार को सात-आठ मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इस बीच उन्हें कहा गया था कि लगभग बीस फुट गहरे गड्ढे में लगी मशीन में जाकर गत्ते को सेट कर दें। सीढ़ी के माध्यम से प्रमोद कुमार को मशीन के अंदर भेजा गया। ऊपर से गत्ता गड्ढे में फेंका जा रहा था। नीचे प्रमोद कुमार गत्ते का ठीक तरह से रख रखाव कर रहा था। राज नंदन ने बताया कि प्रमोद ने मशीन के अंदर सेफ्टी बैल्ट को भी पकड़ा हुआ था। काम समाप्त होने के बाद सभी लोग वहां से हटकर अपने-अपने काम में जुट गए। काफी देर तक प्रमोद कहीं नहीं दिखा। सभी ने उसकी तलाश की। उसके बारे में कुछ पता नहीं चला को अन्य मजदूर मशीन के अंदर चले गए। वहां प्रमोद का खून से लहुलुहान शव पड़ा हुआ था। पैर फिसलकर गिरने से प्रमोद कुमार की मौत हो गई।

    मालिक के खिलाफ हो हत्या का मामला दर्ज : सुखदेव

    मामले की पैरवी कर रहे उत्तर प्रदेश कल्याण परिषद के प्रधान सुखदेव पाल और महासचिव राम भवन गोस्वामी ने बताया कि घटना के बारे में पता चलते ही वह फैक्ट्री में पहुंच गए थे। फैक्ट्री में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई खास बंदोबस्त नहीं हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि फैक्ट्री मालिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए।