Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KLF का आतंकी गिरफ्तार, अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर फेंका था ग्रेनेड; NIA ने की कार्रवाई

    Updated: Thu, 22 May 2025 10:45 PM (IST)

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के आतंकी भगवंत सिंह उर्फ मन्ना भट्टी को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। उस पर छेहरटा इलाके में ठाकुर द्वारा मंदिर पर ग्रेनेड हमले का आरोप है। एनआईए ने अकाल गढ़ ढपइयां गांव के पास से उसे पकड़ा। जांच में पता चला कि भगवंत ने आतंकी गुरसिदक और विशाल को पनाह दी।

    Hero Image
    खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का आतंकी गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित आतंकी समूह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के आतंकी को वीरवार की रात गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पकड़े गए आतंकी ने इस साल मार्च महीने में अमृतसर के छेहरटा इलाके में ठाकुर द्वारा मंदिर पर ग्रेनेड हमला किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआईए ने उक्त गिरफ्तारी अमृतसर के ही अकाल गढ़ ढपइयां गांव के पास से दिखाई है। आरोपित की पहचान भगवंत सिंह उर्फ मन्ना भट्टी के रूप में बताई है। देश की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में कुल चार आरोपितों की धरपकड़ कर चुकी है।

    अधिकारियों के मुताबिक ग्रेनेड हमले में गुरसिदक सिंह और विशाल उर्फ चूची ने अहम भूमिका निभाई थी। घटना के बाद प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। एजेंसी ने बताया कि हमले के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में गुरसिदक सिंह मारा गया, जबकि विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया था।

    उक्त एनकाउंटर से पहले पुलिस ने इसी मामले में दीवान सिंह उर्फ सनी और साहिब सिंह उर्फ साबा को भी धर लिया था। एनआईए की जांच के अनुसार, घटना के बाद से फरार भगवंत ने आतंकी गुरसिदक और विशाल को पनाह दी थी। एनआईए ने कहा कि हमले की योजना बनाने के दौरान और उसके बाद भी दोनों भगवंत के साथ रहे। हमले में इस्तेमाल किया गया ग्रेनेड भी भगवंत की जानकारी में उसके घर के पीछे छिपाया गया था। उसने अपने बैंक खाते में आतंकी फंड भी प्राप्त किया।