Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरानी की हत्या कर घर में जलाया शव

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 26 Oct 2020 01:28 AM (IST)

    । कत्थूनंगल थानांतर्गत पड़ते गांव मान में एक महिला ने शनिवार की शाम देवरानी की हत्या कर घर में ही शव को आग लगा दी।

    देवरानी की हत्या कर घर में जलाया शव

    जागरण संवाददाता, अमृतसर

    कत्थूनंगल थानांतर्गत पड़ते गांव मान में एक महिला ने शनिवार की शाम देवरानी की हत्या कर घर में ही शव को आग लगा दी। जब महिला का पति पलविदर सिंह भाभी के घर पहुंचा तो वह एक व्यक्ति के साथ घटनास्थल से फरार हो चुकी थी। पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी इंस्पेक्टर किरणदीप सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस ने आरोपित प्रताप सिंह की पत्नी राजविदर कौर और उसके एक साथी के खिलाफ हत्या और शव खुर्दबुर्द करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

    मान गांव निवासी पलविदर सिंह ने बताया कि वह पेशे से किसान हैं। लगभग चार साल पहले उनकी शादी उसकी भाभी राजविदर कौर (आरोपित) ने अपने मामा की बेटी हरविदर कौर के साथ करवाई थी। दो साल पहले हरविदंर ने बेटी को जन्म दिया था। राजविदर कौर का पति प्रताप सिंह (शिकायतकर्ता का भाई) पिछले दो साल से मलेशिया में नौकरी कर रहा है। पलविदर सिंह ने बताया कि शनिवार को उनकी पत्नी हरविदर कौर ने उसे बताया कि वह जेठानी राजविदर के घर उससे मिलने जा रही है। काफी देर तक जब घर नहीं लौटी तो वह उसे देखने के लिए भाभी के घर चले गए। वहां एक कमरे में उसकी पत्नी के शव को आग लगा रखी थी। उन्होंने बताया कि उनकी भाभी ने अपने एक साथी के साथ उनकी पत्नी की हत्या कर शव को आग लगा दी और मौके से फरार हो गई।