खालसा ग्लोबल रीच फाउंडेशन ने जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए चेक भेंट किया
खालसा ग्लोबल रीच फाउंडेशन अमेरिका ने खालसा कालेज गर्ल्स सीसे स्कूल की जरूरतमंद छात्राओं की सहायता के रूप में एक लाख 25 हजार रुपये का चेक खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल के आनरेरी सचिव राजिदर मोहन सिंह छीना को भेंट किया।

संवाद सहयोगी, अमृतसर : खालसा ग्लोबल रीच फाउंडेशन अमेरिका ने खालसा कालेज गर्ल्स सीसे स्कूल की जरूरतमंद छात्राओं की सहायता के रूप में एक लाख 25 हजार रुपये का चेक खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल के आनरेरी सचिव राजिदर मोहन सिंह छीना को भेंट किया। स्कूल प्रिसिपल पुनीत कौर नागपाल की मौजूदगी में लंगरू चलै गुरु शबद संस्था चीचा अमृतसर के प्रधान कम चेयरमैन डा. सरबजीत सिंह होशियारनगर की ओर से छीना को सौंपा गया।
छीना ने ग्लोबल रीच फाउंडेशन के प्रबंधकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सहायता से गरीब परिवार की बच्चियां अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगी। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का जरूरतमंद बच्चों की भलाई के लिए किया जा रहा काम प्रशंसनीय है। प्रिसिपल नागपाल ने कहा कि यह सहायता स्कूल की जरूरतमंद होनहार बच्ची तक पहुंचेगी। इस अवसर पर होशियारनगर ने खालसा कालेज मैनेजमेंट के शिक्षा प्रसार के प्रति प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह हमेशा ही खालसा कालेज संस्थाओं की मदद के लिए तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।