खालसा कॉलेज के जिगरी यारों ने याद किए गुजरे सुनहरी लम्हे
अमृतसर साल-1892 में खालसा कॉलेज गवर्निग कौंसिल (केसीजीसी) द्वारा पंजाबी व पंजाबियत को जीवित रखने के मकसद से मंगलवार को कॉलेज का 127वां स्थापना दिवस मनाया गया।
केसीसीजी ने खालसा कॉलेज का 127वां स्थापना दिवस मनाया, चौथी एलुमनी मीट भी करवाई
फोटो-32 व 33
जागरण संवाददाता, अमृतसर
साल-1892 में खालसा कॉलेज गवर्निग कौंसिल (केसीजीसी) द्वारा पंजाबी व पंजाबियत को जीवित रखने के मकसद से मंगलवार को कॉलेज का 127वां स्थापना दिवस मनाया गया। केसीजीसी प्रबंधकों ने स्थापना दिवस के साथ-साथ चौथी एलुमनी मीट भी करवाई। इसमें कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों की मुलाकात उस समय भावुक हो गई जब पहुंचे जिगरी यारों ने कॉलेज में गुजारे सुनहरे लम्हों को याद किया। पूर्व विद्यार्थियों ने भावुक होकर एक दूसरे के साथ कॉलेज में बिताए समय को सांझा किया और संस्थान की शिक्षण व सभ्याचारक सर्वोच्चता के लिए हमेशा काम करने की इच्छा भी जताई। केसीजीसी के प्रधान सत्यजीत सिंह मजीठिया, आनरेरी सचिव राजिदर मोहन सिंह छीना व प्रिसीपल डॉ. महल सिंह ने कालेज के पूर्व विद्यार्थी साहित्यकार जसबीर सिंह भुल्लर, इंटरनेशनल एथलेटिक्स मंजीत सिंह भुल्लर, लेखक प्रोफेसर मोहन सिंह व प्रोड्यूसर-डायरेक्टर कारज सिंह गिल को विशेष तौर पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कौंसिल के संयुक्त सचिव प्रिसिपल जगदीश सिंह, सरदूल सिंह मनन, हरमिदर सिंह फ्रीडम, राजबीर सिंह, सुखदेव सिंह अब्दाल, ग्लोबल एलुमनी के मुखी डा. दविदर सिंह छीना, परमजीत सिंह बल, प्रि. डा. हरप्रीत कौर, प्रि. डा. जसपाल सिंह, अंडर सचिव डीएस रटौल आदि मौजूद थे।
रंगारंग व सभ्याचारक कार्यक्रम से विद्यार्थियों ने बांधा समां
केसीजीसी के प्रधान सत्यजीत सिंह मजीठिया ने कहा कि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने हाल ही में खालसा कॉलेज को स्वायत्तता संस्था घोषित किया है। पूर्व विद्यार्थियों ने कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा पेश किए रंगारंग व सभ्याचारक कार्यक्रम के माध्यम से पंजाब के अमीर विरसे को करीब से निहारा। पूर्व विद्यार्थियों ने कहा कि वह आने वाले समय में कॉलेज व इसकी दूसरी संस्थाओं के विस्तार के लिए अपना योगदान डालने के लिए वचनबद्ध हैं। प्रि. डॉ. महल सिंह ने कहा कि एलुमनी मीट-2019 का मुख्य उद्देश्य पूर्व विद्यार्थियों को कालेज के समय की अमूल्य यादें सांझी करने का अवसर प्रदान करना था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।