Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह लड़ेगा लोकसभा चुनाव, मां बलविंदर कौर ने किया कंफर्म; बताया सीट का नाम

    Khadoor Sahib Lok Sabha Seat खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेगा। इस बात की घोषणा अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने की है। मां बलविंदर ने कहा कि यह चुनाव वह किसी भी पार्टी के मंच पर नहीं लड़ेगा। सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेगा। अमृतपाल फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 27 Apr 2024 09:26 AM (IST)
    Hero Image
    खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह लड़ेगा लोकसभा चुनाव, मां बलविंदर कौर ने किया कंफर्म

    अमृतसर, एएनआई। Amritpal Singh Contest Election From Khadoor Sahib: खालिस्तान समर्थक अलगाववादी और वारिस पंजाब डे चीफ अमृतपाल सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खडूर साहिब लोकसभा सीट से लोकसभा (Punjab Lok Sabha Election 2024) चुनाव लड़ेगा। अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने इस संबंध में जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंह की मां बलविंदर ने दावा किया कि उन पर चुनाव लड़ने के लिए दबाव डाला जा रहा था। इसी क्रम में अब अमृतपाल खडूर साहिब सीट से राजनीतिक पारी की शुरुआत करेगा।

    मां बलविंदर ने कहा कि यह चुनाव वह किसी भी पार्टी के मंच पर नहीं लड़ेगा। सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि अमृतपाल पंजाब के मुद्दों को अच्छी तरह से जानता है और ये चुनाव उन्हीं मुद्दों पर लड़ा जाएगा।

    स्थानीय लोगों की राह जरूरी: तरसेम सिंह

    यह प्रतिक्रिया सिंह के पिता तरसेम सिंह द्वारा उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों को खारिज करने के एक दिन बाद आई है।

    तरसेम सिंह ने कहा था कि अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है और चुनाव लड़ने का निर्णय स्थानीय लोगों का होना चाहिए और अगर लोग चाहेंगे तो अमृतपाल सिंह चुनाव लड़ेगा। 

    तरसेम सिंह ने गुरुवार को डिब्रूगढ़ जेल में अपने बेटे के साथ एक संक्षिप्त मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह फैसला हमारा नहीं बल्कि स्थानीय जनता का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमृतपाल की चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है, लेकिन अगर लोग चाहेंगे तो वह चुनाव लड़ेगा। 

    असम जेल में बंद है अमृतपाल

    बता दें कि अमृतपाल सिंह को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया था।

    वह और उसके नौ सहयोगी फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। पिछले महीने, सरकार ने अमृतपाल और उसके नौ सहयोगियों के खिलाफ एनएसए बढ़ा दिया था।

    यह भी पढ़ें- Punjab Lok Sabha Election: अमृतपाल सिंह को समर्थन देने की तैयारी में अकाली दल, पंजाब में इस सीट के बदल सकते हैं समीकरण