Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    करतारपुर साहिब नहीं गए 491 श्रद्धालु, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रोकी गई यात्रा

    Updated: Thu, 08 May 2025 02:32 PM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा कारणों से 491 श्रद्धालु बुधवार को गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए पाकिस्तान नहीं जा सके। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को अगले आदेश तक कॉरिडोर बंद होने की जानकारी दी। पंजाब से आए श्रद्धालुओं को बताया गया कि मंगलवार रात को भारतीय सेना द्वारा किए गए हमले के बाद उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें गुरुद्वारा साहिब न जाने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    पाकिस्तान में स्थित हैं श्री करतारपुर साहिब (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक। ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बुधवार को सुरक्षा कारणों के चलते गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए 491 श्रद्धालु पाकिस्तान नहीं जा पाए। आधिकारिक रूप से कारिडोर बंद करने को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है पर श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें टर्मिनल पर तैनात अधिकारियों ने अगले आदेशों तक कारिडोर बंद होने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकि्तान में मौजूद हैं श्री करतारपुर साहिब जी

    पंजाब भर से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि वे प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के पाकिस्तान में स्थित श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन करने आए थे। लेकिन मंगलवार रात को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद टर्मिनल में तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उनकी सुरक्षा व मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए उन्हें गुरुद्वारा साहिब न जाने की सलाह दी और कहा कि आने वाले दिनों में हालात सुधरने पर वे दोबारा आवेदन कर सकते हैं।

    पंजाब चंडीगढ़ में एयरपोर्ट बंद

    पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के प्रतिशोध के लिए मंगलवार रात्रि पाकिस्तान व गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकी शिविरों पर आपरेशन सिंदूर के तहत भारत की एयर स्ट्राइक के बाद सीमावर्ती पंजाब और जम्मू कश्मीर में घटनाक्रम तेजी से चला। दोनों राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पंजाब, हिमाचल व जम्मू कश्मीर के सभी एयरपोर्ट तीन दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं।