भारत-पाक बॉर्डर पर खुला श्री करतारपुर साहिब पैसेंजर टर्मिनल, इस वजह से बंद किए गए थे गेट और पुल
भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित श्री करतारपुर साहिब पैसेंजर टर्मिनल रावी नदी में बाढ़ के कारण 15 दिन बाद फिर से खोला गया। बाढ़ से टर्मिनल की मशीनरी को नुकसान पहुंचा था और रेत-कीचड़ जमा हो गया था। लैंड पोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने सफाई के बाद इसे संगत के लिए खोला।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित श्री करतारपुर साहिब पैसेंजर टर्मिनल को बुधवार को 15 दिन के बाद फिर खोल दिया गया। रावी दरिया में आई बाढ़ के कारण टर्मिनल की मशीनरी और अन्य सामान को नुकसान पहुंचा था।
बाढ़ का पानी निकलने के बाद टर्मिनल में रेत और कीचड़ जमा हो गया था। लैंड पोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों ने सफाई कार्य पूरा कर टर्मिनल को फिर संगत के लिए खोल दिया है। यह टर्मिनल 300 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस टर्मिनल के माध्यम से सात मई तक 4,15,664 श्रद्धालुओं ने पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए हैं।
भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद करतारपुर कॉरिडोर बंद कर दिया था। वर्तमान में संगत को गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि बाढ़ के कारण कॉरिडोर के गेट और पुल टूट चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।