Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kargil Vijay Diwas: वॉर मेमोरियल में आज मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस, CM मान बलिदानियों को देंगे श्रद्धांजलि

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Wed, 26 Jul 2023 06:54 AM (IST)

    Kargil Vijay Diwas इस बार कारगिल विजय दिवस अमृतसर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। डीसी ने कहा कि वीर जवानों के बलिदान को याद करते हुए कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस संबंध में तैयारियां पूरी कर अधिकारियों की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस मौके पर एडीसी हरप्रीत सिंह डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल एसडीएम मनकंवल सिंह चाहल कर्नल गुरिंदरजीत सिंह गिल आदि मौजूद थे।

    Hero Image
    वॉर मेमोरियल में आज मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस, मुख्यमंत्री बलिदानियों को देंगे श्रद्धांजलि

    जागरण संवाददाता, अमृतसर: पंजाब स्टेट वार हीरोज मेमोरियल में बुधवार को कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान वीर नारियों को सम्मानित कर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देंगे। डिप्टी कमिश्नर अमित तलवाड़ ने मंगलवार को पंजाब स्टेट वार हीरोज मेमोरियल में प्रबंधों की समीक्षा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा विजय दिवस

    उन्होंने कहा कि इस बार कारगिल विजय दिवस अमृतसर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। डीसी ने कहा कि वीर जवानों के बलिदान को याद करते हुए कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस संबंध में तैयारियां पूरी कर अधिकारियों की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस मौके पर एडीसी हरप्रीत सिंह, डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल, एसडीएम मनकंवल सिंह चाहल, कर्नल गुरिंदरजीत सिंह गिल आदि मौजूद थे।

    विद्यार्थियों ने किया सेलिब्रेट

    मंगलवार को नारायण ई टेक्नो स्कूल के एल्फा सिटी तथा ब्लू वैली ब्रांच के कक्षा आठवीं तथा नौवीं के विद्यार्थियों ने कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। इस समारोह का आयोजन आईसीएआई भवन , न्यू अमृतसर कालोनी के प्रांगण में किया गया।

    कार्यक्रम का प्रारंभ ज्योति प्रज्वलित कर किया गया जिसमें प्रिंसिपल शीना शर्मा, तस्कीन, नारायणा पंजाब राज्य के डीजीएम राधा कृष्ण, वेदवती, कोआरडीनेटर पूजा तिवारी, करनदीप नंदकिशोर, मधुसूदन तथा प्रशासन के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर सुधीर कुमार, महावीर चक्र से सुशोभित कर्नल बलवान सिंह , कर्नल आरपी सिंह, मेजर शोभित रंजन, कैप्टन प्रवीण गुर्जर तथा अन्य वीर जवानों को आमंत्रित किया गया। सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर उनका मान बढ़ाया गया।

    comedy show banner