'सिख धर्म को बदनाम किया, कुछ गलत नहीं हुआ', इन्फ्लुएंसर कमल कौर की हत्या पर अकाल तख्त के हेड ग्रंथी का बड़ा बयान
पंजाब में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी (Kamal Kaur Bhabhi Murder News Update) की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार हुए हैं। अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह ने हत्या को उचित ठहराया और कहा कि सिख धर्म को बदनाम करने वालों के साथ ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए।

एएनआई, अमृतसर। पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेट क्रिएटर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी (Kamal Kaur Bhabhi Murder) की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या को लेकर अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की (Kamal Kaur Bhabhi Murder) हत्या को उचित ठहराते हुए कहा कि जो कुछ हुआ उसमें कुछ भी गलत नहीं है और ऐसी घटनाएं उन जैसे लोगों के लिए उचित हैं जिन्होंने कथित तौर पर सिख धर्म को बदनाम किया है।
#WATCH | Amritsar | On the murder of social media influencer, Kanchan Kumari, Akal Takht Sahib's Head Granthi, Giani Malkit Singh says, "...Such a thing should happen with people who defame the Sikh religion; Nothing wrong has happened..." pic.twitter.com/eO6DiIwIZv
— ANI (@ANI) June 17, 2025
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा...
सिख धर्म को बदनाम करने वाले लोगों के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए, इसमें कुछ भी गलत नहीं हुआ है। हमें अश्लील गाने नहीं सुनने चाहिए... इस तरह का व्यवहार उन लोगों के साथ किया जाना चाहिए जो अश्लीलता फैलाने और सिख समुदाय को बदनाम करने में शामिल हैं। कुछ भी गलत नहीं हुआ है।
-ज्ञानी मलकीत सिंह, अकाल तख्त मुख्य ग्रंथी
अकाल तख्त जत्थेदार के बाद दूसरे सबसे बड़े पद पर आसीन प्रधान ग्रंथी ने युवाओं से इस तरह की अश्लील सामग्री सुनने से बचने का आग्रह किया और कहा कि पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
11 जून को मिला था शव
बता दें कि कंचन का क्षत-विक्षत शव 11 जून को बठिंडा शहर में खड़ी एक कार से बरामद किया गया था। पुलिस ने कहा कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई। हत्या के आरोप में जसप्रीत सिंह और निमरत सिंह नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। माना जाता है कि मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरोन हत्या के कुछ घंटों बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भाग गया था। पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल ने कहा कि मोगा के रहने वाले मुख्य आरोपी मेहरोन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।