पंजाब में केंद्र के फैसले अनुसार नहीं खोले जा सकते जिम
सेहत विभाग द्वारा पंजाब में महामारी के शिखर का समय अभी आने के बारे में लगाए जा रहे अनुमान पर चिता व्यक्त करते हुए कैप्टन अमरिदर सिंह ने कहा कि अभी किसी तरह की ढील नही दी जा सकती हैं।
जागरण संवाददाता, अमृतसर : सेहत विभाग द्वारा पंजाब में महामारी के शिखर का समय अभी आने के बारे में लगाए जा रहे अनुमान पर चिता व्यक्त करते हुए कैप्टन अमरिदर सिंह ने कहा कि अभी किसी तरह की ढील नही दी जा सकती हैं। फेसबुक लाइव कार्यक्रम में अमृतसर निवासी शालू अरोड़ा द्वारा स्कूलों को अगले वर्ष तक बंद करने के साथ-साथ स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों दौरान ऑनलाइन कक्षाएं बंद करवाने की अपील के जवाब पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छुट्टियां पहले ही लॉकडाउन समय एडजस्ट कर दी गई हैं। जिसके कारण अब और छुट्टियां नहीं दी जा सकती।
उन्होंने कहा कि हर पंजाबी बच्चा बढि़या शिक्षा हासिल करे। मौजूदा संकट के हल होने उपरांत स्कूल खोले जाएंगे। इस दौरान शहरवासी विक्रम कुमार द्वारा जिम को खोलने की अपील पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला केंद्र सरकार के हाथ में हैं, क्योंकि राष्ट्रीय आपदा एक्ट लगा हुआ हैं। इस मुद्दे पर अभी तक 1700 सवाल आए हैं। जिम में वायरस के आगे बढ़ने के ज्यादा संभावना हैं। युवा जब तक जिम नहीं खुलते हैं तब तक वह खुले में कसरत करें, यही सुरक्षित हैं।
अमृतसर निवासी विलीयम जीत सिंह ने एसएसबी द्वारा पटवारी की 1190 पदों की भर्ती संबंधी मुख्यमंत्री को पूछे जाने पर उन्होंने चिता को दूर करने के लिए इंटरव्यू शीघ्र करवाने का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जनरल श्रेणी के लिए डीएसपीज व सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए उच्च उम्र 28 से बढ़ा कर 32 वर्ष करने के मुद्दे को मंत्री मंडल के पास उठाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।