Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में सिख बुजुर्ग पर हमले को लेकर जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने जताई चिंता, कहा- दी जाए सख्त सजा

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 03:53 PM (IST)

    श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने अमेरिका में सिख हरपाल सिंह पर हुए नफरती हमले की निंदा की। उन्होंने पुलिस से आरोपी को कड़ी सजा देने और मामले को नफरती अपराध के रूप में दर्ज करने का आग्रह किया। उन्होंने अमेरिका में सिख पहचान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सिखों को एकजुट होकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की सलाह दी।

    Hero Image
    अमेरिका में सिख बुजुर्ग पर नफरती हमला करने वाले को दी जाए सख्त सजा: जत्थेदार गड़गज

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित नार्थ हालीवुड में 70 वर्षीय सिख हरपाल सिंह पर हुए नफरती हमले की कड़ी निंदा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि लास एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट और अमेरिकी जांच एजेंसियां आरोपित को सख्त सजा दे। इस हमले के पीछे आरोपी की मंशा को समझना बेहद जरूरी है और इसे नफरती अपराध के रूप में दर्ज किया जाना चाहिए।

    हरपाल सिंह लैंकरशिम बुलेवार्ड के पास पैदल जा रहे थे, जब एक व्यक्ति ने उन पर वे इस समय अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है। पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। जत्थेदार गड़गज ने कहा कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की वर्ष 2024 की नफरती अपराध रिपोर्ट के अनुसार भले ही अमेरिका में सिखों पर नफरती हमलों में कुछ कमी आई हो, लेकिन सिख अब भी तीसरे सबसे ज्यादा निशाना बनाए जाने वाले धार्मिक समुदाय के रूप में दर्ज हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है।

    रिपोर्ट के अनुसार 2024 में सिखों के खिलाफ 153 नफरती हमले दर्ज किए गए। जत्थेदार गड़गज ने कहा कि इन हमलों को रोकने के लिए अमेरिका सहित अन्य देशों में भी संयुक्त प्रयासों से सिख पहचान के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।

    उन्होंने अमेरिका स्थित सिख संगठनों को अपील की कि वे अमेरिकी जनता में सिख पहचान के प्रति विशेष रूप से जागरूकता फैलाएं और किसी भी परेशानी की स्थिति में श्री अकाल तख्त साहिब व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सहयोग लें।

    उन्होंने अमेरिका में बसे सिखों को एकजुट होकर स्थानीय प्रशासन व सरकार के समक्ष अपनी आवाज उठाने और जरूरत पड़ने पर अपने इलाकों में अधिक सुरक्षा प्रबंध की मांग करने की सलाह दी। जत्थेदार गड़गज ने विदेशों में बसे सिखों को तैयार और शस्त्रधारी रहने के लिए भी कहा, ताकि ऐसी स्थिति में हमलावर का सामना किया जा सके।

    उन्होंने सिख परिवारों को सलाह दी कि बुज़ुर्गों को अकेले बाहर न भेजें और उन्हें सैर के लिए ऐसी जगह या पार्कों में ले जाएं, जहां अन्य लोग भी मौजूद हों। उन्होंने भारत सरकार के विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर से भी अपील की कि वे यह सुनिश्चित करें कि हरपाल सिंह पर हुआ हमला नफरती अपराध के रूप में दर्ज हो और दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।