बादलों के इशारे पर काम कर रहे अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार: सरना
शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर आरोप लगाया है। ...और पढ़ें

जासं, अमृतसर: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जत्थेदार दिल्ली कमेटी के गोलक चोर प्रबधकों के रक्षक के रूप में काम कर रहे हैं। वह यह सब अकाली दल बादल के नेताओं के इशारों पर कर रहे हैं। परमजीत सिंह सरना और हरविदर सिंह सरना शुक्रवार देर शाम श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के बाद अमृतसर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। सरना बंधु दिल्ली की संगत का जत्था लेकर प्रकाश पर्व पर जत्था लेकर श्री करतारपुर साहिब गए थे।
परमजीत और हरविदर ने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मौजूदा नेतृत्व खुलेआम गुरु घर की गोलक पर सेंध लगा रहा है। इस संबंधी जब उनको सूचना मिली तो मजीत सिंह जीके और उनके समर्थक गत सप्ताह गुरुद्वारा रकाब गंज पहुंच गए। मौजूदा नेतृत्व को तब गोलक व रिकार्ड की जांच करवाने को कहा गया तो उन्होंने पहले तो इन्कार कर दिया। जब देर शाम तक संगत बैठी रही तो चेक करने पर वहां एक करोड़ अस्सी लाख का रिकार्ड पाया। जब गोलक चेक की तो उसमें से 66 लाख रुपये निकले और इसमें से भी 38 लाख रुपये पुराने नोटों की करंसी थी। इनकी आज कोई वेल्यू ही नहीं है। सरना बंधुओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली कमेटी के पदाधिकारी अपने पुराने रखे हुए नोटों को गोलक में डाल देते हैं और उसमें से नई करंसी गायब कर लेते हैं। यह तब से चल रहा है जब से नोटबंदी हुई है। इस संबंधी अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को नवंबर 2020 में भी सूचित किया था। उन्होंने भी इस संबंधी जांच करवाने का एलान किया था परंतु हुई नहीं। जब इस सारे घोटाले और गोलक चोरी का पर्दाफाश किया तो उलटा उनके खिलाफ ही शिकायत अकाल तख्त साहिब पर दर्ज करवा दी गई। अकाल तख्त के जत्थेदार ने उन्हें तलब करने का एलान किया है। उनके पास काफी सुबूत हैं और उन्हें वहां लेकर पहुंचेंगे। सरना बंधुओं ने कहा कि फिर भी बादल दल के नेताओं सिरसा आदि के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाएगी क्योंकि जत्थेदार बादल दल के इशारों पर ही काम कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।