Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर: जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की मां को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका, जा रही थी कनाडा

    Updated: Fri, 21 Nov 2025 05:22 PM (IST)

    अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर को दिल्ली एयरपोर्ट पर कनाडा जाते समय रोक दिया गया। अमृतसर देहात पुलिस ने उनके खिलाफ एलओसी जारी की थी। वह अपनी बेटी के नवजात बच्चे को देखने जा रही थीं। बलविंदर कौर का कहना है कि उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है, इसलिए उन्हें रोकना गलत है। इससे पहले, अमृतपाल की पत्नी और पिता को भी रोका गया था। 

    Hero Image

    अमृतपाल की मां को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। देशी विरोधी गतिविधियों में लिप्त व जेल में बंद अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। वह शुक्रवार की शाम साढ़े तीन बजे दिल्ली से कनाडा रवाना होने वाली थी। उनकी बेटी ने बेटो को जन्म दिया और वह उसे देखने जा रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता चला है कि अमृतसर देहात पुलिस की तरफ से बलविंदर कौर के खिलाफ एलओसी जारी करवा रखी थी। वह शुक्रवार की दोपहर बारह बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गई और उनके पति तरसेम सिंह ट्रेन के मार्फत बेटे अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ जेल में मुलाकात करने निकले थे।

    जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल सिंह की बहन पिछले कई सालों से कनाडा में रहती है। कुछ दिन पहले ही उसने बेटे को जन्म दिया है। इस दौरान अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर बेटी से मिलने के लिए कनाडा जाने वाली थी। बलविंदर कौर को पिछले दस साल से वीजा मिला हुआ है।

    इस कारण वह शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गई। लेकिन चैकिंग के दौरान एयरपोर्ट अथारिटी ने उसे बताया कि उसके खिलाफ एलओसी जारी की गई है। इस लिए वह देश से बाहर नहीं जा सकती। बलविंदर कौर ने बताया कि उनके खिलाफ किसी तरह का पर्चा दर्ज नहीं है। इस लिए उनके खिलाफ उन्हें रोकना गलत है।

    बता दें इससे पहले अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर और पिता तरसेम सिंह को भी एयरपोर्ट पर रोका जा चुका है। बता दें अमृतपाल सिंह वर्तमान में आसाम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है और उस पर देश विरोधी गतिविधियां और देश के खिलाफ षड़यंत्र रचने का आरोप है। जेल में रहते हुए उसने चुनाव लड़ा और सांसद बना था।