Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की भाभी अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने क्यों लिया एक्शन?

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 02:58 PM (IST)

    पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की भाभी लवजीत कौर को अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। लवजीत कौर ऑस्ट्रेलिया भागने की कोशिश कर रही थी। बटाला पुलिस ने उसे गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा की हत्या के मामले में नामजद किया था। वह अपनी सास की मौत पर शोक व्यक्त करने अमृतसर आई थी लेकिन पुलिस ने लुकआउट नोटिस के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    Punjab News:गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की भाभी अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार (File Photo)

    जागरण संवाददाता अमृतसर। डिब्रूगढ़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की भाभी लवजीत कौर को श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है।

    आरोपित महिला ऑस्ट्रेलिया भागने की फिराक में थी और कुछ दिन पहले ही अपनी सास हार जीत कौर की मौत पर अफसोस करने अमृतसर पहुंची थी l

    बटाला पुलिस द्वारा लवजीत कौर को कुछ दिन पहले गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा की हत्या के मामले में नामजद किया गया थाl बता दें कि कुछ दिन पहले जग्गू भगवान पूजा की मां हरजीत कौर और उसके रिश्तेदार कर्मवीर सिंह की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद जग्गू के भाई मनदीप सिंह की पत्नी लवजीत कौर सास की मृत्यु पर अफसोस जताने बटाला पहुंची थी पुलिस द्वारा उसके खिलाफ पहले ही हत्या के आरोप में केस दर्ज किया जा चुका थाl

    सोमवार की दिन रात लवजीत कौर श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची और ऑस्ट्रेलिया जाने की फ्लाइट का इंतजार कर रही थी l इससे पहले पुलिस आरोपित के खिलाफ लोक जारी करवा चुकी थी l वही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया l