गैंगस्टर जग्गू का ISI कनेक्शन! मां की हत्या के बाद बढ़ी गैंगवार की आशंका, हथियारों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
अमृतसर देहात पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से दो पिस्तौल दस कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। मनजोत सिंह उर्फ मुशी और अमृतपाल सिंह के रूप में पहचाने गए आरोपित जग्गू के इशारे पर हथियार एकत्र कर रहे थे। जग्गू अपनी मां की हत्या के बाद गैंगवार की तैयारी में है और आइएसआइ हथियारों की खेप भेज रही है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। कुख्यात गैंगस्टर व डिब्रूगढ़ जेल में बंद जग्गू भगवानपुरिया के दो गुर्गोौं को अमृतसर देहात पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से दो पिस्तौल, दस कारतूस और बाइक बरामद कर केस दर्ज कर लिया है।
एसएसपी मनिंदर सिंह ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान टिम्मोवाल गांव निवासी मनजोत सिंह उर्फ मुशी और सरली कलां गांव निवासी अमृतपालस सिंह के रूप में बताई है। आरोपित जग्गू के इशारे पर हथियार एकत्र कर रहे थे।
बता दें जग्गू की मां की हत्या के बाद जग्गू घनशामपुरा गैंग से साथ बड़ी गैंगवार की तैयारी में है। इसे लेकर पहले भी हथियार पकड़े जा चुके है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ जग्गू के इशारे पर कई तस्करों के मार्फत हथियारों की खेप भारत भेज रही है। इससे पहले नव पंडोरी को गिरफ्तार कर माडिफाइड एके 47 बरामद की जा चुकी है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।