Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगस्टर जग्गू का ISI कनेक्शन! मां की हत्या के बाद बढ़ी गैंगवार की आशंका, हथियारों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:18 AM (IST)

    अमृतसर देहात पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से दो पिस्तौल दस कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। मनजोत सिंह उर्फ मुशी और अमृतपाल सिंह के रूप में पहचाने गए आरोपित जग्गू के इशारे पर हथियार एकत्र कर रहे थे। जग्गू अपनी मां की हत्या के बाद गैंगवार की तैयारी में है और आइएसआइ हथियारों की खेप भेज रही है।

    Hero Image
    जग्गू अपनी मां की हत्या के बाद गैंगवार की तैयारी में है।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। कुख्यात गैंगस्टर व डिब्रूगढ़ जेल में बंद जग्गू भगवानपुरिया के दो गुर्गोौं को अमृतसर देहात पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से दो पिस्तौल, दस कारतूस और बाइक बरामद कर केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी मनिंदर सिंह ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान टिम्मोवाल गांव निवासी मनजोत सिंह उर्फ मुशी और सरली कलां गांव निवासी अमृतपालस सिंह के रूप में बताई है। आरोपित जग्गू के इशारे पर हथियार एकत्र कर रहे थे।

    बता दें जग्गू की मां की हत्या के बाद जग्गू घनशामपुरा गैंग से साथ बड़ी गैंगवार की तैयारी में है। इसे लेकर पहले भी हथियार पकड़े जा चुके है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ जग्गू के इशारे पर कई तस्करों के मार्फत हथियारों की खेप भारत भेज रही है। इससे पहले नव पंडोरी को गिरफ्तार कर माडिफाइड एके 47 बरामद की जा चुकी है