'उनसे मिला, सम्मान किया...मेरी गलती है', हरियाणा SGPC अध्यक्ष झींडा ने डेरा ब्यास प्रमुख से मिलने पर मांगी माफी
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा ने श्री अकाल तख्त साहिब में जत्थेदारों के समक्ष डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिलने पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। झींडा ने बताया कि श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद कुछ लोगों के प्रभाव में आकर वह डेरा ब्यास प्रमुख से मिलने चले गए

जागरण संवाददाता, अमृतसर। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा ने श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय में जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज और दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी टेक सिंह धनौला के समक्ष उपस्थित होकर डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिलने और उनका सम्मान करने के लिए खेद व्यक्त किया।
उन्होंने इस गलती को स्वीकार करते हुए जत्थेदारों से माफी भी मांगी। पत्रकारों से बातचीत में झींडा ने बताया कि वह हाल ही में श्री हरिमंदिर साहिब और श्री अकाल तख्त साहिब में माथा टेकने गए थे। लौटते समय कुछ लोगों के प्रभाव में आकर वह डेरा ब्यास प्रमुख से मिलने चले गए और वहां उनका सम्मान भी किया। यह मेरी गलती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।